15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

31वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव का आगाज आज

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी मुख्यमंत्री

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगी मुख्यमंत्री ‘सप्तपदी’ के प्रदर्शन से शुरू होगा फिल्मोत्सव अिभनेता व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी रहेंगे मौजूद कोलकाता. 31वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (केआइएफएफ) का आगाज गुरुवार को होगा. उद्घाटन समारोह अलीपुर के धनधान्य ऑडिटोरियम में शाम चार बजे शुरू किया जायेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी. समारोह में अभिनेता और आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली और फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी समेत तमाम कलाकार मौजूद रहेंगे. हिंदी सिनेमा में मशहूर भारतीय फिल्म निर्देशक, अभिनेता और निर्माता रमेश सिप्पी खास तौर पर शोले फिल्म के निदेशक के तौर पर जाने जाते हैं, जिसे भारत में बनी सबसे प्रभावशाली फिल्मों में से एक माना जाता है. भारत सरकार ने उन्हें 2013 में पद्मश्री से सम्मानित किया था. इनके अलावा विशेष अतिथि के रूप में भारतीय प्लेबैक सिंगर अराती मुखोपाध्याय और सुजय घोष समारोह की शोभा बढ़ायेंगे. मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत, टॉलीवुड कलाकार, विशेष अतिथि, उद्योगपति व विदेशी फिल्मों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. समारोह के उद्घाटन के अवसर पर गुरुवार को बांग्ला फिल्म ‘सप्तपदी’ दिखायी जायेगी. यह फिल्म अजय कर द्वारा लिखित एवं निर्देशित है, जो 1961 में बनायी गयी थी. यह फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट है. यह फिल्म फेस्टीवल ‘कथाकार की डायरी’ की स्क्रीनिंग के साथ एक शानदार सिनेमाई मील का पत्थर बनने जा रहा है. यह एक माइक्रो-बजट फिल्म है जो कलात्मक लचीलेपन और सहयोग की मिसाल बन गयी है. अन्वेश द्वारा निर्देशित यह फिल्म ओडिशा, झारखंड और महाराष्ट्र के हाशिये पर पड़े और ग्रामीण इलाकों के 200 से ज्यादा स्वतंत्र कलाकारों को समर्पित है. फिल्मोत्सव का आयोजन पश्चिम बंगाल सरकार के सूचना और सांस्कृतिक मामलों का विभाग आयोजित करता है. कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव नेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है, जो वर्ष 1995 में शुरू हुआ था. फिल्मोत्सव लोगों को अच्छी फिल्में देखने का अवसर प्रदान करेगा. फिल्मोत्सव 13 नवंबर तक चलेगा. इसमें 39 देशों की 215 फिल्में दिखायी जायेंगी. इसमें 185 फुल-लेंथ फीचर फिल्में और 30 शॉर्ट फिल्में शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel