Advertisement
महानगर के दो अलग-अलग फ्लैट में दो महिला व दो बच्चों का कत्ल
विकास गुप्ता कोलकाता : महानगर के दो जगहों में दो महिलाओं व दो बच्चे के कत्ल के बाद एक व्यक्ति का भी गला कटा शव बरामद किया गया. पहली घटना सोनारपुर इलाके के हरिनाभी के निकट एक फ्लैट में गुरु वार सुबह घटी. यहां अपने एक 12 वर्षीय बेटा अरित्रिक कर्मकार व पत्नी पौलमी कर्मकार […]
विकास गुप्ता
कोलकाता : महानगर के दो जगहों में दो महिलाओं व दो बच्चे के कत्ल के बाद एक व्यक्ति का भी गला कटा शव बरामद किया गया. पहली घटना सोनारपुर इलाके के हरिनाभी के निकट एक फ्लैट में गुरु वार सुबह घटी. यहां अपने एक 12 वर्षीय बेटा अरित्रिक कर्मकार व पत्नी पौलमी कर्मकार (35) का गला रेत कर पति शंकर कर्मचार (46) भाग निकला. घर के दरवान का कहना है कि गुरु वार सुबह को घर से निकलते समय शंकर ने उसे कहा था कि सुबह घर में किसी को ना उठाये, वे दोनों देर रात को सोये है इसके लिए सुबह देर से उठेंगे. यह कहने के साथ ही वह वहां से चला गया था. सुबह काफी देर तक घर से किसी को बाहर नहीं निकलते देख आसपास के लोग घर में पहुंचे तो पत्नी व बेटा को बिस्तर में गला कटा हालत में मृत पाया. घटना की जानकारी सोनारपुर थाने की पुलिस को दी गयी. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर फरार पति की तलाश में जुट गयी.
पहली घटना घटी ही थी इसके तकरीबन चार घंटे के बाद इसी तरह की एक और घटना गरफा इलाके में घटी. यहां स्क्वायर लैंड पार्क के पास एक फ्लैट में एक महिला व उसकी तीन वर्षीय बच्ची का लहूलुहान शव पुलिस को फ्लैट में मिला. उसी फ्लैट में एक व्यक्ति का भी लहूलुहान शव पड़ा था. बाद में व्यक्ति की शिनाख्त उसी शंकर कर्मचार के रूप में हुई जो सोनारपुर में अपनी पत्नी व बच्चे का कत्ल कर फरार था. इसके साथ गरफा इलाके के इस फ्लैट में शंकर के साथ मिले अन्य दो शव की शिनाख्त तीन वर्षीय बच्ची याशी चक्र वर्ती व महिला की शिनाख्त रोहिनी चक्र वर्ती (25) के रूप में हुई. आसपास के लोगों ने बताया कि यह दोनों शंकर की पत्नी व बच्ची है.
प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि शंकर दो पत्नी के साथ रह रहा था. उसकी पहली व असली पत्नी अपने बच्चे के साथ सोनारपुर के हरिनाभी में रह रही थी. जबकि दूसरी व अवैध पत्नी गरफा इलाके में फ्लैट में रह रही थी. लेकिन अचानक दोनों की मौत कैसे हुई. शंकर ने दोनों को क्यों मारा व शंकर की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement