15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमा पर कार के फ्यूल टैंक से 27 किलो चांदी बरामद

इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने कार के पेट्रोल टैंक में छिपाये गये 20 पैकेटों को बरामद किया

कोलकाता. बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की 143 वीं बटालियन के जवानों ने गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए चांदी की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर एक तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. इस कार्रवाई के दौरान जवानों ने कार के पेट्रोल टैंक में छिपाये गये 20 पैकेटों को बरामद किया, जिनमें 27 किलोग्राम चांदी के आभूषण व चांदी की गोलियां बरामद हुईं. बरामद की गयी चांदी की कुल अनुमानित कीमत 27.36 लाख रुपये बतायी जाती है. बीएसएफ सूत्र बताते हैं कि 143वीं बटालियन के जवानों को हकीमपुर चेकपोस्ट से चांदी की तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सीमा चौकी के कंपनी कमांडर ने ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को अतिरिक्त सजग कर दिया.

मंगलवार रात लगभग 10.30 बजे, नियमित जांच के दौरान जवानों ने एक संदिग्ध कार चालक को हकीमपुर चेकपोस्ट पर रोका और पूछताछ की. इस दौरान चालक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया, जिस से जवानों का उस पर शक और गहरा गया. उससे पूछताछ के बाद कार की गहन तलाशी शुरू हुई. काफी मशक्कत के बाद जवानों ने कार के पेट्रोल टैंक में चालाकी से छिपाये गये 20 पैकेट बरामद किये. बरामद पैकेटों को खोलने पर उनके अंदर से चांदी के आभूषण व चांदी की गोलियां बरामद हुईं. जवानों ने उस तस्कर को गिरफ्तार कर बरामद चांदी को जब्त कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel