लालबाजार साइबर क्राइम थाने ने यूपी से आरोपी को दबोचा
कोलकाता. यूएसए में सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से कुल 26 लाख 46 हजार 950 रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के आजमगढ़ से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसका नाम अभिषेक यादव (22) है. पीड़ित संगबरन घोष ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे एक ईमेल भेजकर यूएसए में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी दिलवाने का प्रस्ताव दिया. यह प्रस्ताव उसे आकर्षक लगा. इसके बाद आरोपियों ने विदेश में नौकरी दिलाने के पहले वीजा, पासपोर्ट और अन्य खर्चों के नाम पर किस्तों में कुल लगभग 27 लाख रुपये वसूल किये. जब नौकरी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला, तब पीड़ित को ठगी का अंदेशा हुआ और उसने लालबाजार साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

