8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम : तृणमूल-भाजपा में संघर्ष, 3 की मौत

पानागढ़ : बीरभूम जिले के पारुई थाना अंतर्गत माकड़ा ग्राम में सोमवार की सुबह वर्चस्व स्थापना को लेकर ग्रामीणों व बाहरी अपराधियों के बीच जम कर हुई गोलीबारी व बमबाजी में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं. पूरा गांव घंटों रणक्षेत्र में बदल रहा. बाद में […]

पानागढ़ : बीरभूम जिले के पारुई थाना अंतर्गत माकड़ा ग्राम में सोमवार की सुबह वर्चस्व स्थापना को लेकर ग्रामीणों व बाहरी अपराधियों के बीच जम कर हुई गोलीबारी व बमबाजी में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं. पूरा गांव घंटों रणक्षेत्र में बदल रहा. बाद में बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने स्थिति नियंत्रित की.

ग्रामीण भाजपा समर्थक हैं. उनका आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के संरक्षित अपराधियों ने हमला किया है. मृतकों में शेख सुलेमान भी शामिल है जो तृणमूल समर्थक व दुबराजपुर का निवासी है. पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.

गौरतलब है कि चकमंडलपुर में थानेदार पर हुए हमले के बाद पुलिस ने उस गांव सहित पांच गांवों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गयी है. भाजपा समर्थकों ने जांच के नाम पर पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाया है. भाजपा नेताओं के शिष्टमंडल ने रविवार को चकमंडलपुर जाने की कोशिश की थी. लेकिन पुलिस ने उस पर रोक लगा दी थी. सोमवार की सुबह भाजपा नेताओं ने नये सिरे से गांव में जाने की कोशिश की. पुलिस ने भाजपा को पुन: रोक दिया. भाजपा नेताओं को बैरंग लौटना पड़ा. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल भी लौट गया.

इस गांव से सटे गांव माक ड़ा में भी धारा 144 लागू है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ज्यादातर लोग भाजपा के समर्थक हैं. गांव से पुलिस के चले जाने के बाद तृणमूल संरक्षित अपराधियों ने हमला शुरू कर दिया. ग्रामीणों के साथ मारपीट शुरू की गयी तथा घरों में तोड़फोड़, आगजनी व लूटपाट की गयी. जम कर बमबाजी व फायरिंग होने लगी. अपराधियों ने उस घर पर भी हमला किया, जिसमें वैवाहिक आयोजन चल रहा था.

ग्रामीणों ने इसका प्रतिवाद किया तथा पूरा गांव रणक्षेत्र में बदल गया. दोनों पक्षों के संघर्ष में शादी घर में आया शेख तौफिक (17), ग्रामीण शेख मोजोमल तथा बाहरी शेख सुलेमान (25) की मौत हो गयी. आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हो गये. घंटों चले संघर्ष के बाद पुलिस बल वहां पहुंचा. इसके बाद हमलावर भाग गये. पुलिस ने आधा दर्जन घायलों को सिउड़ी सदर अस्पताल में दाखिल कराया है. इनमें से दो को गोली लगी है.

पुलिस अधीक्षक राजोरिया पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. ग्रामीणों ने पुलिस की भूमिका का विरोध करते हुए पुलिस को गांव में घुसने से मना कर दिया. उनका आरोप था कि घटना से कुछ समय पहले तक पुलिस के वरीय अधिकारी व जवान गांव में मौजूद थे. लेकिन अचानक वे गांव से बाहर चले गये और अपराधियों ने गांव पर हमला कर दिया. साजिश के तहत तृणमूल नेताओं ने पुलिस को हटा दिया. जब तक दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी और ग्रामीणों की सुरक्षा की गारंटी नहीं होगी, वे पुलिस को गांव में घुसने नहीं देंगे. महिलाओं ने पुलिस के सामने बेरिकेडिंग कर दी. इस विरोध के कारण पुलिस अधिकारी हमले से संबंधित साक्ष्य संग्रह नहीं कर पाये.

भाजपा जिला अध्यक्ष दूध कुमार मंडल ने कहा कि 144 धारा लागू रहने के बाद भी तृणमूल की मास्क्ेट वाहिनी ने गांव पर हमला किया. उन्होंने कहा कि दुबराजपुर का तृणमूल कर्मी शेख सुलेमान की मौत साबित करती है कि हमलावर बाहरी थे. पुलिस की भूमिका विवादास्पद है. प्रदेश भाजपा नेता डॉ सुभाष सरकार ने बताया कि 20 से भी अधिक टीएमसी समर्थकों ने बाइक से आकर हमला किया. पुलिस डेढ़ घंटे बाद मौके पर खानापूर्ति करने पहुंची है.

इधर तृणमूल के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा कि ग्रामीणों पर हमला भाजपा कर्मियों ने किया है. पिछले कई दिनों से विभिन्न गांवों में भाजपा आतंक फैला रही है. आसनसोल और मुर्शिदाबाद से अपराधियों को बुलाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शीघ्र ही सच्चाई सामने आ जायेगी.

पुलिस,मीडिया निशाने पर

माक ड़ा गांव में हमला करनेवाले अपराधियों ने पुलिस वाहन और मीडिया को लक्ष्य कर भी बमबाजी की. पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. बमबाजी की सूचना मिलने के बाद रिपोर्टिंग कर रहे मीडियाकर्मियों को भी निशाना बनाया गया.

* आज काला दिवस मनायेगी भाजपा

पारुई कांड के खिलाफ प्रदेश भाजपा की ओर से मंगलवार को मौन पदयात्रा निकाली जायेगी. पार्टी का जुलूस प्रदेश कार्यालय से एस्प्लानेड तक जायेगा. इसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा देंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को राज्य भर में काला दिवस मनाया जायेगा. इसके अलावा प्रदेश भाजपा की ओर से कलकत्ता हाइकोर्ट से पारुई मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की जायेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel