कोलकाता. आरामबाग और मायापुर स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) के कार्य और तारकेश्वर स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण कार्य के लिए हावड़ा मंडल में ट्रेन परिचालन बाधित रहेगा. उक्त कार्य तीन-चार जनवरी और चार-पांच जनवरी की रात होगा. उक्त निर्माण कार्य के कारण निर्धारित अवधि में उक्त सेक्शन में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा. इसकी वजह से हावड़ा मंडल में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. तीन जनवरी को 37424 आरामबाग-तारकेश्वर लोकल, 37423 तारकेश्वर-आरामबाग लोकल, 37351 हावड़ा-तारकेश्वर लोकल रद्द रहेगी. चार जनवरी को 37373 हावड़ा-गोघाट लोकल, 37374 गोघाट-हावड़ा लोकल, 37401 तारकेश्वर-गोघाट लोकल, 37421 तारकेश्वर-आरामबाग लोकल, 37372 गोघाट-हावड़ा लोकल, 37351 हावड़ा-तारकेश्वर लोकल, 37402 गोघाट-तारकेश्वर लोकल, 37422 आरामबाग-तारकेश्वर लोकल, 37371 हावड़ा-गोघाट लोकल, 37312 तारकेश्वर-हावड़ा लोकल, 37414 तारकेश्वर-सेवड़ाफुली लोकल और 37413 सेवड़ाफुली-तारकेश्वर लोकल रद्द रहेगी. पांच जनवरी को 37312 तारकेश्वर-हावड़ा लोकल, 37414 तारकेश्वर-सेवड़ाफुली लोकल व 37413 सेवड़ाफुली- तारकेश्वर लोकल रद्द रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

