Advertisement
कोलकाता आ रहे स्वर्ण व्यवसायी से लाखों लूटे
शताब्दी एक्सप्रेस में डकैती मालदा : हावड़ा जाने वाली डाउन शताब्दी एक्सप्रेस में डकैती की घटना घटी है. शनिवार सुबह मालदा छोड़ते ही ट्रेन में सशस्त्र अपराधी कोलकाता जा रहे एक स्वर्ण व्यवसायी के पास से 230 ग्राम के सोने के गहने व दो लाख नगदी समेत एक बैग छीन कर ट्रेन की चेन खींच […]
शताब्दी एक्सप्रेस में डकैती
मालदा : हावड़ा जाने वाली डाउन शताब्दी एक्सप्रेस में डकैती की घटना घटी है. शनिवार सुबह मालदा छोड़ते ही ट्रेन में सशस्त्र अपराधी कोलकाता जा रहे एक स्वर्ण व्यवसायी के पास से 230 ग्राम के सोने के गहने व दो लाख नगदी समेत एक बैग छीन कर ट्रेन की चेन खींच कर भाग निकले.
शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास हुई इस डकैती की खबर पाकर मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे. डकैती के बाद जामीरघाट हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन के 20 मिनट तक रुके रहने के बावजूद रेलवे पुलिस नहीं दिखायी पड़ी. शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में डकैती की घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिये हैं. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी का नाम सुनील हलदर (38) है.
मालदा शहर के झलझलिया इलाके के अजहरउद्दीन मार्केट में उनकी स्वर्ण आभूषण की दुकान है. दिवाली के पहले करीब 10 लाख मूल्य के सोने के गहने व नगदी डकैती हो जाने से वह मुश्किल में पड़ गये हैं. व्यवसायी ने बताया कि धनतेरस के लिए उनकी दुकान के गहनों पर हॉलमार्क लगाने के लिए गहने कोलकाता ले जा रहे थे.
साथ में दो लाख रुपये भी थे. सुबह नौ बजे के आसपास मालदा स्टेशन से वह हावड़ा जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पर सवार हुए थे. उनके साथ और भी यात्री थे.
सुबह नौ बज कर 10 मिनट पर ट्रेन मालदा टाउन स्टेशन के लिए रवाना हो गयी. 10 मिनटों में दो अज्ञात व्यक्ति उनके सामने आये. अचानक दोनों ने उनके सामने भुजाली निकाली और सब कुछ देने के लिए कहा. गहने व नगदी लेकर वे लोग भाग गये. स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि उसके गले में सोने की चेन, अंगूठी आदि थी, लेकिन डकैतों ने कुछ नहीं लिया सिर्फ नगदी व गहनों से भरे बैग ले गये.
उन्हें शक है कि पहले से ही उन पर नजर रखी जा रही थी. स्वर्ण व्यवसायी ने फरक्का स्टेशन पर जीआरपी के पास पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी. जीआरपी अफसर स्वर्ण व्यवसायी को लेकर दोपहर दो बजे के आसपास जामिरघाट हल्ट स्टेशन पर पहुंचे. ट्रेन कहां पर खड़ी थी, डकैत कहां से भागे, हर चीज की जानकारी व्यवसायी से ली गयी. मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी के आइसी गोपाल कृष्ण दत्त ने बताया कि रेलवे पुलिस डकैतों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
कालियाचक थाना पुलिस की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि आश्चर्य की बात तो यह है कि अपराधियों ने किसी दूसरे यात्री के साथ लूटपाट नहीं की. इससे साफ है कि अपराधियों में व्यवसायी के जान-पहचान वाले शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement