कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक हो सकती है. गौरतलब है कि देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर 28 फरवरी को भुवनेश्वर में बैठक होनेवाली है.
इस बैठक में पश्चिम बंगाल के अलावा पांच अन्य राज्यों को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक में आमंत्रित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पहुंचने की संभावना है. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी हिस्सा लेंगे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जा सकती हैं. इसी बैठक में उनकी अमित शाह से भी मुलाकात होगी.