खड़गपुर : दासपुर थाना अंतर्गत खाजुरी गांव मे अंधविश्वास के कारण सर्पाकार के कुम्हड़े के तने की लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी. गौरतलब है कि यहां मनसा देवी की पूजा विख्यात है. इसी भ्रम में सर्पकार कुम्हड़े के तने को लोगों ने पूजना शुरू कर दिया.
गौरतलब है कि सड़क किनारे एक स्थान पर सर्पाकार कुम्हड़े के तने को सबसे पहले एक टोटो चालक ने देखा और उसकी पूजा-अर्चना शुरू कर दी. यह देख इलाके के कुछ और लोग वहां पहुंच गये. थोड़ी देर में यह बात इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गयी कि मां मनसा कुम्हड़े के रूप प्रकट हुई हैं.अब क्या था, लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.