इडी अधिकारियों ने की कार्रवाई
Advertisement
रोज वैली : तीन कंपनियों की संपत्ति की गयी कुर्क
इडी अधिकारियों ने की कार्रवाई एक कंपनी से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के जुड़े होने की बात सामने आयी कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने रोज वैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में तीन कंपनियों की 70.11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. इसके अलावा एक शिक्षण संस्थान व एक कंपनी […]
एक कंपनी से फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के जुड़े होने की बात सामने आयी
कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने रोज वैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में तीन कंपनियों की 70.11 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है. इसके अलावा एक शिक्षण संस्थान व एक कंपनी के बैंक अकाउंट को भी सीज कर दिया गया है. इन कंपनियों में एक कंपनी बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान द्वारा प्रवर्तित आइपीएल क्रिकेट टीम से जुड़ी है.
प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों ने एक बयान में कहा है कि रोज वैली समूह से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक तौर पर लाभान्वित होने वाली विभिन्न इकाइयों और व्यक्तियों तथा संबंधित इकाइयों की 70.11 करोड़ रुपये की अंकित मूल्य की चल एवं अचल संपत्ति धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अस्थायी रूप से कुर्क की गयी है.
इनमें इएम बाइपास का एक होटल, जमीन, फ्लैट व ऑफिस शामिल हैं. शिक्षण संस्थान एवं एक स्पोर्ट्स कंपनी के जिन बैंक खातों को सीज किया गया है, आरोप है कि उन खातों में रोज वैली के बैंक अकाउंट से रुपये ट्रांसफर किये गये थे.
सीज किये गये विभिन्न बैंक खातों में 16.2 करोड़ रुपये जमा होने की बात इडी अधिकारियों ने कही है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कोलकाता और भुवनेश्वर की अदालतों में कई आरोपपत्र दायर किये जा चुके हैं. कुर्की की जानकारी को भी अदालत में देने की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement