कोलकाता : सीएए-एनआरसी के खिलाफ पिछले कई दिनों से पार्क सर्कस में आंदोलन कर रहीं महिलाओं को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी के समय विरोधी कह रहे थे कि सैकड़ों लोग लाइन में खड़े होने के कारण मारे गये हैं.
Advertisement
पार्क सर्कस मैदान में मृत महिला की नागरिकता पर भाजपा ने उठाये सवाल
कोलकाता : सीएए-एनआरसी के खिलाफ पिछले कई दिनों से पार्क सर्कस में आंदोलन कर रहीं महिलाओं को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि नोटबंदी के समय विरोधी कह रहे थे कि सैकड़ों लोग लाइन में खड़े होने के कारण मारे गये हैं. अब सवाल उठता है कि […]
अब सवाल उठता है कि इतनी ठंड में रात के वक्त भी धरने देनेवालीं महिलाएं क्यों नहीं मर रही हैं. उनलोगों ने कौन-सा अमृत पी लिया है. उनके इस बयान के कुछ दिन के बाद ही शनिवार की रात को धरने पर बैठी 57 साल की एक महिला मौत हो गयी. उसकी मौत हृदयगति रुकने के कारण हुई है.
वहीं, सामिदा खातून की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश भाजपा के महासचिव शायंतन बसु ने कहा कि मृतका किस देश की नागरिक है. इसका पता लगाने की जरूरत है, क्योंकि पार्क सर्कस में धरने पर बांग्लादेशी बैठे हैं. सीएए से इस देश के मुसलमानों को डरने की कोई जरूरत नहीं हैं, क्योंकि उन्हें कोई इस देश से नहीं निकालेगा.
लेकिन जो बांग्लादेशी धुसपैठिये और रोहिंग्या आये हैं, उन्होंने जरूर निकाल बाहर किया जायेगा. सीएए पड़ोसी देश में रहनेवाले अल्पसंख्यकों के लिए है, जो उस देश में असुरक्षित हैं. उन्हें इस देश में सुरक्षा और सम्मान दिया जायेगा. सीएए के खिलाफ जो लोग इस देश के मुसलमानों को बरगला रहे हैं, वे लोग देशद्रोह कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement