कोलकाता : वाममोर्चा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख कर मांग की है किो वह नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को देश प्रेम दिवस के रूप में घोषित करे. इस बाबत प्रधानमंत्री कार्यालय के पास उन्होंने पत्र भी भेजा है.
उल्लेखनीय है कि फॉरवर्ड ब्लॉक समेत अन्य राजनीतिक दल इस महान स्वतंत्रता संग्रामी की जयंती को देश प्रेम दिवस के रूप में मनाने की मांग वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं हुई. ऐसे में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की बात करनेवाली भाजपा देश प्रेम दिवस को घोषित करके इस महान स्वतंत्रता सेनानी के प्रति अपना सम्मान जताये.