21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्ता : खाद्य तेल सप्लायर से 50 हजार की ठगी

कोलकाता : बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में एक व्यापारी से 50 हजार रुपये ठगी का आरोप उत्तर दिनाजपुर के एक व्यापारी पर लगा है. पीड़ित व्यापारी का नाम निर्मल कुमार सुराना है. वह पोस्ता इलाके के महर्षि देवेंद्र रोड में रहकर खाद्य पाम तेल सप्लाई का व्यापार करते हैं, जबकि आरोपी का नाम राज कुमार […]

कोलकाता : बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में एक व्यापारी से 50 हजार रुपये ठगी का आरोप उत्तर दिनाजपुर के एक व्यापारी पर लगा है. पीड़ित व्यापारी का नाम निर्मल कुमार सुराना है. वह पोस्ता इलाके के महर्षि देवेंद्र रोड में रहकर खाद्य पाम तेल सप्लाई का व्यापार करते हैं, जबकि आरोपी का नाम राज कुमार भोतिका है.

शिकायत में निर्मल ने पोस्ता थाने की पुलिस को बताया कि खाद्य तेल की डील के लिए दोनों में सहमति बनी. आरोप है कि 2018 से अबतक आरोपी के पास उनके 50 हजार रुपये बकाया थे. रुपये मांगने पर वह धमकी देने लगा और पैसे देने से इंकार कर दिया.
पीड़ित व्यापारी ने बताया कि जब भी अपने पैसे मांगता तो आरोपी उससे झगड़ पड़ता था. गाली-गलौच करने लगता था. बाद में उसे गंभीर अंजाम भुगतने तक की धमकी देता था.
पीड़ित ने बताया कि वह करीब दो वर्षों तक अपने पैसे मिलने का इंतजार करता रहा. लेकिन बाद में उसे पता चला कि उसके पैसे नहीं िमलनेवाले हैं. तब बाध्य होकर उन्हें इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करानी पड़ी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह आरोपी से पूछताछ कर मामले की तह तक जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें