कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी के अवैध पटाखे कारखाने से जब्त पटाखों को गुरुवार को नदी किनारे निष्क्रिय करने के दौरान हुए भयावह विस्फोट की जांच के लिए शुक्रवार को विभिन्न एजेंसियाें से जुड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. जोरदार धमाके से वहां 10 फीट का गड्ढा हो गया है. शुक्रवार सुबह राज्य पुलिस के बम निष्क्रिय दस्ते (बीडीएस) के अधिकारी खोजी कुत्तों के अलावा अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से वहां जांच की.
Advertisement
विस्फोट स्थल पर हुआ 10 फीट का गड्ढा, जांच में जुटीं एजेंसियां
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी के अवैध पटाखे कारखाने से जब्त पटाखों को गुरुवार को नदी किनारे निष्क्रिय करने के दौरान हुए भयावह विस्फोट की जांच के लिए शुक्रवार को विभिन्न एजेंसियाें से जुड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. जोरदार धमाके से वहां 10 फीट का गड्ढा हो गया है. शुक्रवार […]
अधिकारियों ने विस्फोट के बाद वहां हुए 10 फीट गड्ढे से जले बारूद के नमूने को एकत्रित किया. अधिकारियों ने बताया कि वहां किस तरह का विस्फोटक निष्क्रिय किया जा रहा था, इसकी जांच के लिए नमूना संग्रह किया गया है. दूसरी तरफ, फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने मौके व आसपास के इलाकों से निष्क्रिय किये गये बम के स्टीकर भी जब्त किये हैं.
इधर, राज्य सरकार द्वारा मामले की जांच सीआइडी से कराने के निर्देश के बाद शुक्रवार को सीआइडी की टीम ने भी वहां पहुंच कर जांच में जुट गयी. टीम के सदस्यों ने बताया कि विस्फोटक निष्क्रिय करने के दौरान जो पुलिसकर्मी वहां थे, उनसे भी पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जब्त विस्फोटक को निष्क्रिय करने के दौरान उचित सावधानी बरती गयी थी या नहीं. इनकी जांच के बाद सीआइडी की टीम आगे की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement