कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कॉफी पीने का न्यौता दिया है और कॉफी के बहाने ही वह उनके साथ बैठक भी करेंगे. राज्यपाल ने शुक्रवार को ट्वीटर के माध्यम से कहा कि वह इसके लिए स्थान खुद चुन लें, इतना तय है कि कॉफी इंडियन कॉफी हाउस से ही आयेगी. धनखड़ ने कहा, हमें हमेशा राज्य के कल्याण को प्राथमिकता देनी चाहिए.
गौरतलब है कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ गुरुवार को इंडियन कॉफी हाउस पहुंचे थे और वहां कुछ समय बिताने के बाद राज्यपाल ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कहा, ‘कोलकाता के मशहूर कॉफी हाउस में यादगार पल.’ इस ट्वीट के जरिये उन्होंने संकेत दिया कि उनके और ममता बनर्जी के बीच एक बैठक होनी चाहिए. स्थान का फैसला मुख्यमंत्री स्वयं करें, लेकिन कॉफी इंडियन कॉफी हाउस से ही आयेगी.’
गौरतलब है कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच काफी समय से कई मुद्दों पर खींचतान चल रही है, जिनमें राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति भी शामिल है. इंडियन कॉफी हाउस मुलाकात करने का मशहूर स्थल है. यहां कवि, कलाकार और साहित्यकार अक्सर आते हैं. यह जगह सियासी और सांस्कृतिक आंदोलनों के केंद्र में भी रही है. यहां सुभाष चंद्र बोस और रवींद्र नाथ टैगोर भी नियमित आया करते थे. यहां आने वालों में महान फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे, मृणाल सेन और अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन भी शामिल हैं.