19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वर्षों में भारत चेंबर ने छूईं कई नयी ऊंचाइयां

कोलकाता : भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अध्यक्ष सीताराम शर्मा के नेतृत्व में चेंबर ने दो वर्षों में कई नयी ऊंचाइयां हासिल की हैं. दो वर्षों के दौरान युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए ‘यंग बिजनेस फोरम, महिला सदस्यों को बढ़ावा देने के लिए ‘लेडीज फोरम’, भारत न्यूज लेटर, ‘भारत चेंबर इन कंवर्सेशन’, डिफेंस […]

कोलकाता : भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अध्यक्ष सीताराम शर्मा के नेतृत्व में चेंबर ने दो वर्षों में कई नयी ऊंचाइयां हासिल की हैं. दो वर्षों के दौरान युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए ‘यंग बिजनेस फोरम, महिला सदस्यों को बढ़ावा देने के लिए ‘लेडीज फोरम’, भारत न्यूज लेटर, ‘भारत चेंबर इन कंवर्सेशन’, डिफेंस सेक्टर फेलिसिटेशन सेंटर, इंडियन काउंसिल ऑफ आर्विटेशन का पूर्वी क्षेत्र सेवा केंद्र तथा अफ्रीकी डेस्क जैसी नयी पहल शुरू की गयी.

भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री शर्मा कहते हैं कि 20 जनवरी, 2017 को अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने के समय उन्होंने युवाओं को चेंबर से जोड़ने का संकल्प लिया था और ‘इच वन, इनरॉल वन’ का स्लोगन दिया था. उनके दो वर्षों के दौरान 140 नये सदस्य बनाये गये और बड़ी संख्या में युवा उद्ममी चेंबर से जुड़े हैं. फिलहाल चेंबर में लगभग 2200 सदस्य हैं.
‘भारत चेंबर इन कनवर्सेशन’ की पहल हुई शुरू : श्री शर्मा ने बताते हैं कि ‘भारत चेंबर इन कनवर्सेशन’ की शुरुआत बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी की कविताओं के साथ शुरू हुई थी.
उसके बाद देश की विशिष्ट हस्तियों जैसे वर्तमान थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे, पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला, नृत्यांगना सोनल सिंह, वेदांता के प्रमुख अनिल अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम, बंगाल के पूर्व राज्यपाल एमके नारायणन, पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु सहित कइयों के साथ ‘भारत चेंबर इन कनवर्सेशन’ का आयोजन किया गया और उनकी राय से चेंबर के सदस्य लाभान्वित हुए.
विदेशों के चेंबरों के साथ एमओयू पर हुए हस्ताक्षर : चीन, टर्की, मिश्र, अफ्रीका, रूस, साइप्रस, इथोपिया, ऑस्ट्रेलिया, पोलैंड, हॉलैंड, बेलारूस, वियतनाम, कनाडा, मास्को के अतिरिक्त ब्रिक चेंबर के साथ एमओयू हस्ताक्षरित किये गये. पहली बार चेंबर में अफ्रीकी देशों से कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अफ्रीका डेस्क खोला गया. द्विपक्षीय व्यापार को लेकर छह विशेष सत्र, तीन विचार-विमर्श सत्र, तीन राउंड टेबल आयोजित किये गये. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात हुई.
15 से अधिक देशों के राजदूतों व वाणिज्यदूतों ने चेंबर को संबोधित किया. विदेशी मेहमानों के अतिरिक्त केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा, इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा, वित्त मंत्रालय के प्रमुख आर्थिक सलाहाकार संजीव सान्याल, पोर्ट ट्रस्ट के चेयरमैन विनीत कुमार, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार, राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय सहित अन्य ने चेंबर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की.
रक्षा क्षेत्र के साथ सहयोग की हुई शुरुआत : उन्होंने बताया कि चेंबर ने पहली बार रक्षा क्षेत्र के साथ सहयोग के लिए कदम उठाया. रक्षा मंत्रालय, थल सेना, जल सेना और वायु सेना की मदद से सार्वजनिक-निजी साझेदारी पर तीन दिवसीय संगोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. भारत चेंबर एक मात्र चेंबर है, जिसे रक्षा मंत्रालय ने अपने एक्सपोर्ट पोर्टल में शामिल किया है एवं रक्षा उत्पादों के निर्यात संबंधित सूचनाएं चेंबर को प्रेषित की जाती हैं.
चेंबर में नयी ऊर्जा का हुआ संचार : शिव कुमार अग्रवाल
भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि पिछले दो वर्षों के दौरान चेंबर ने कई दिशों में नयी पहल की है. न केवल नये सदस्यों की संख्या बढ़ी है, वरन कई नयी पहल भी शुरू की गयीहै, जिससे चेंबर को नयी ऊर्जामिली है.
भारत चेंबर का एजीएम 11 को, आ रहे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
भारत चेंबर ऑफ कॉर्मस की 119वां साधारण आम सभा (एजीएम) 11 जनवरी को आयोजित होगी. केंद्रीय स्टील, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मामलों के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में एजीएम का उद्घाटन करेंगे तथा स्टील ऑथिरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें