14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएए नागरिकता देने का कानून, छीनने का नहीं

कोलकाता : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रदेश भाजपा मैदान में उतर गयी है. गुरुवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, केंद्रीय सह प्रभारी शिवप्रकाश जी, प्रदेश भाजपा महासचिव संजय सिंह के नेतृत्व में राणाघाट के नजरुल मंच में नवद्वीप जोन के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में […]

कोलकाता : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) की भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रदेश भाजपा मैदान में उतर गयी है. गुरुवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, केंद्रीय सह प्रभारी शिवप्रकाश जी, प्रदेश भाजपा महासचिव संजय सिंह के नेतृत्व में राणाघाट के नजरुल मंच में नवद्वीप जोन के पदाधिकारियों की बैठक हुई.

बैठक में भाजपा नेतृत्व ने सीएए पर पदाधिकारियों के सवालों का जवाब दिया. इस बैठक में भाजपा के सात जिलाध्यक्ष व 200 मंडल अध्यक्षों ने हिस्सा लिया था. गुरुवार को ही भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने जलपाईगुड़ी में व प्रदेश महासचिव शायंतन बसु ने मेदिनीपुर में सीएए को लेकर आयोजित कार्यशाला काे संबोधित किया. शुक्रवार को कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय ऑडिटोरियम में सीएए को लेकर कार्यशाला होगी. कार्यशाला में श्री घोष, शिवप्रकाश जी सहित भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.
श्री घोष ने गुरुवार को बैठक में साफ कर दिया कि नागरिकता कानून किसी की नागरिकता छीनने का कानून नहीं है, बल्कि बांग्लादेश से आये हिंदू शरणार्थियों को नागरिकता देने का कानून है.
इस अवसर पर शिवप्रकाश जी ने विस्तृत रूप से नागरिकता संशोधन की बारीकियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए कहा कि सीएए लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है. कार्यकर्ताओं को आमलोगों के बीच जाकर उसे दूर करना होगा.
प्रदेश भाजपा महासचिव संजय सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राजनीति को लेकर समझने लगे हैं. वह पूरी तरह से नकारात्मक राजनीति कर रही हैं, जिसे जनता ने लोकसभा चुनाव में नकार दिया है. अब विधानसभा चुनाव में भी उसका परिणाम दिखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें