कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा कि तृणमूल कांग्रेस की स्थापना के 22 वर्ष पूरे हो गये हैं. उनकी यह यात्रा एक नजवरी 1998 को शुरू हुई थी. पार्टी की ओर से वह मां, माटी व मानुष को प्रणाम करती हैं. जो भी कार्यकर्ता व समर्थक निस्वार्थ भाव से पार्टी का काम किये जा रहे हैं, उनका वह अभिनंदन करती हैं.
लोगों के आशीर्वाद के बगैर तृणमूल आज इस स्थान पर नहीं पहुंच सकती थी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य भर के प्रत्येक बूथ इलाके में नागरिक दिवस मनाया जा रहा है. हम सभी नागरिक हैं. लोगों के हित में उनकी लड़ाई चल रही है और चलती रहेगी.