- महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस की विशेष तैयारी
- फोर्स में स्पेशल ट्रेनिंग प्राप्त 30 महिला कमांडो व 30 स्पेशलाइज्ड पुरुष कामांडो रहेंगे मौजूद
- भीड़-भाड़वाले इलाकों में शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष नजर, मदद के लिए 100 नंबर पर करें फोन
Advertisement
आज व कल ‘स्पेशल क्रैक्ड टीम’ की रडार पर होंगे मनचले
महिलाओं की सुरक्षा के लिए कोलकाता पुलिस की विशेष तैयारी फोर्स में स्पेशल ट्रेनिंग प्राप्त 30 महिला कमांडो व 30 स्पेशलाइज्ड पुरुष कामांडो रहेंगे मौजूद भीड़-भाड़वाले इलाकों में शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष नजर, मदद के लिए 100 नंबर पर करें फोन कोलकाता : कोलकाता पुलिस की तरफ से महानगर में नववर्ष की पूर्व संध्या […]
कोलकाता : कोलकाता पुलिस की तरफ से महानगर में नववर्ष की पूर्व संध्या में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शहर के विभिन्न इलाकों में पांच हजार अतिरिक्त फोर्स मंगलवार दोपहर से सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगी. कोलकाता पुलिस की तरफ से इस बार महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) सह अतिरिक्त मुख्यालय जावेद शमीम ने बताया कि इस बार महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था में विशेष जोर दिया गया है.
कोलकाता पुलिस की तरफ से ‘स्पेशल क्रैक्ड टीम’ बनायी गयी है, जो खास कर शहर के रोमियो पर नजर रखेगी. इस टीम में 30 महिला कमांडो व 30 स्पेशलाइज्ड पुरुष कामांडो फोर्स में मौजूद रहेंगे. यह टीम 31 दिसंबर को शाम 4.30 बजे से लेकर एक जनवरी तक शहर के प्रमुख भीड़ भाड़ वाली जगहों में गश्त लगायेगी.
कहीं भी महिलाओं के साथ बदमाशी करनेवाले युवकों को तुरंत गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पूरे पार्क स्ट्रीट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी खास तैयारी की गयी है. पूरे पार्क स्ट्रीट को पांच सेक्टर में बांट कर सुरक्षा की तैयारी की गयी है. पार्क स्ट्रीट में बनाये गये 13 पुलिस पिकेट में 13 पुलिस उपायुक्त पर सुरक्षा की देखरेख का दायित्व होगा.
शहर में प्रवेश करनेवाले 23 जगहों पर नाका चेकिंग की जायेगी. पूरे शहर में 130 जगहों पर पुलिस पिकेट से निगरानी रखी जा रही है. शहर के पांच प्रमुख चौराहों में भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए स्पेशल लॉ एंड ऑर्डर की पांच विशेष टीम शुक्रवार शाम 4.30 बजे से तैनात रहेगी. शहर के 12 मेट्रो स्टेशन में विशेष निगरानी रखी जा रही है.
नववर्ष के लिए हावड़ा सिटी पुलिस भी तैयार
हावड़ा. नववर्ष की पूर्व संध्या से एक जनवरी तक हावड़ा सिटी पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. विशेषकर, एंटी रोमियो स्क्वाड पूरे शहर में पेट्रोलिंग करेगा. पुलिस की विशेष नजर बाइक सवारों पर रहेगी. मनचले वारदात को अंजाम न दे सकें, इसके लिए विशेष तैयारी की गयी है.
डीसी (सदर) अजीत सिंह यादव ने बताया कि एसीपी रैंक के अधिकारी सांतरागाछी ब्रिज, सेकेंड हुगली ब्रिज, धूलागढ़ और निवेदिता सेतु पर खुद तैनात रहेंगे. इसके अलावा शहर के सभी बड़े मॉल और पिकनिक स्पॉट पर सिविल ड्रेस में पुलिस की तैनाती रहेगी. डीसी ने कहा कि मंगलवार शाम से ये पेट्रोलिंग शुरू हो जायेगी, जो नववर्ष रात तक जारी रहेगी. शहर के होटल व बार पर भी पुलिस की नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में डॉयल 100 पर लोग पुलिस को सूचना दे सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement