10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में हरिणघाटा अव्वल

कल्याणी : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पश्चिम बंगाल का नदिया जिला ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 2018-2019 के आर्थिक वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना में नदिया जिले के कल्याणी महकमा के हरिणघाटा ब्लाॅक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस ब्लॉक के अधिकारी आवंटित हुए मकानों को तैयार कर लोगों तक पहुंचने […]

कल्याणी : प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पश्चिम बंगाल का नदिया जिला ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. 2018-2019 के आर्थिक वर्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना में नदिया जिले के कल्याणी महकमा के हरिणघाटा ब्लाॅक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इस ब्लॉक के अधिकारी आवंटित हुए मकानों को तैयार कर लोगों तक पहुंचने में सक्षम हुए.

कल्याणी ब्लाॅक के हरिणघाटा के बीडीओ कृष्णगोपाल धारा को 19 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि इस तरह के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है. हम उन सभी परियोजनाओं को लोगों तक पहुंचने के लिए अधिक जिम्मेदारी से काम करेंगे, जो ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए हैं.
हम उन सभी जिम्मेदारियों को निभायेंगे, जो हम वादा करते हैं. हरिणघाटा ब्लॉक के सूत्रों के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2018-19 में ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले परिवारों के लिए कुल 1822 घर आवंटित किये गये थे. इनमें से हरिणघाटा ब्लॉक उस वित्तीय वर्ष में कुल 1810 घर बनाने में कामयाब हुआ है.
इस वजह से उस वित्तीय वर्ष में, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में दो श्रेणियों की श्रेणी में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. 19 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह था. इस अवसर पर हरिणघाटा ब्लॉक की विकास समिति के बीडीओ कृष्णगोपाल धारा उपस्थित रहे.
इस उपलक्ष्य में हरिणघाटा बीडीओ कार्यालय में ‘उरण’ नामक समारोह का आयोजन हुआ. राज्य के लघु और कुटीर उद्योग राज्य मंत्री रत्ना घोष ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कल्याणी महकमा शासक धीमान बारुई, नदिया जिला परिषद अध्यक्ष रिक्ता कुंडू, हरिणाघाटा की विकास समिति के कृष्णगोपाल धारा, विधायक नीलिमा नाग मल्लिक, जिला परिषद प्रभारी चंचल देबनाथ और हरिणघाटा नगरपालिका के चेयरमैन मालिक भटो उपस्थित थे.
इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि हमने पहला स्थान हासिल किया है. परिणामस्वरूप, हमने अपनी जिम्मेदारियों को बढ़ा दिया है. मंत्री रत्ना घोष ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में और अधिक विकास करना होगा. इस पुरस्कार से हमें और अधिक जिम्मेदारी मिली है. हमें बेहतर काम करना होगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel