13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को गुमराह कर रही भाजपा : पार्थ

कोलकाता : भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. बेरोजगारी, लगातार बढ़ रही महंगाई जैसी समस्याओं पर से ध्यान हटाने के लिए ही तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. लोगों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश उन्ही‍ं में से एक है. राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी), नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी […]

कोलकाता : भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है. बेरोजगारी, लगातार बढ़ रही महंगाई जैसी समस्याओं पर से ध्यान हटाने के लिए ही तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. लोगों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश उन्ही‍ं में से एक है. राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी), नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को तृणमूल कांग्रेस कभी स्वीकार नहीं करेगी और इनके खिलाफ विरोध जारी रहेगा.

ये बातें राज्य के शिक्षा मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पार्थ चटर्जी ने कहीं. वे बेहला में एनआरसी और सीएए के खिलाफ धरना-प्रदर्शन के दौरान अपना वक्तव्य रख रहे थे. शनिवार को केवल बेहला ही नहीं, बल्कि राज्यभर में एनआरसी और सीएए के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस की ओर से धरना-प्रदर्शन किये गये, जिनमें सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.
खिदिरपुर मोड़ के पास हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम शामिल रहे, जबकि लेकटाउन में राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस, श्यामबाजार इलाके में डॉ शशि पांजा, रासबिहारी एवेन्यू में शोभनदेव चट्टोपाध्याय, चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में नयना बंद्योपाध्याय, जोड़ासांको इलाके में स्मिता बक्शी, इंटाली में स्वर्णकमल साहा ने भी धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
फिरहाद हकीम ने सवाल किया कि क्या लोगों को चुनावों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद अपनी नागरिकता साबित करनी होगी? पश्चिम बंगाल के लोग सीएए और एनआरसी को कभी स्वीकार नहीं करेंगे.
खड़गपुर सेंट्रल बस स्टैंड में तृणमूल का धरना
खड़गपुर. खड़गपुर शहर के सेंट्रल बस स्टैंड इलाके में शनिवार को तृणमूल समर्थक एनआरसी और सीएए के खिलाफ धरने पर बैठ गये. इसमें खड़गपुर तृणमूल नगर अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, सनातन यादव, देबू गांगुली, प्रियंका सी सहित कई तृणमूल नेता शामिल हुए. धरना मंच से तृणमूल नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एनआरसी और सीएए ने लोगो का चैन छीन लिया है. लोग दहशत में जी रहे हैं.
तृणमूल नेताओं ने लोगों से अपील की है कि वे बगैर डरे एनआरसी और सीएए का विरोध करें. खड़गपुर तृणमूल के नगर अध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि आजाद देश के भारतीय नागरिक को एनआरसी और सीएए ने डर-डर कर जीने को मजबूर कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें