कोलकाता : नहाने के दौरान एक युवक नियंत्रण खोकर कुएं में गिर गया. घटना रिजेंट पार्क थाना अंतर्गत बांसद्रोनी इलाके के सोनाली पार्क के पास शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे के करीब की है. युवक का नाम बापी सरदार (30) बताया गया है.
Advertisement
बांसद्रोनी : कुएं में गिरे युवक को निकालने की घंटों हुई मशक्कत
कोलकाता : नहाने के दौरान एक युवक नियंत्रण खोकर कुएं में गिर गया. घटना रिजेंट पार्क थाना अंतर्गत बांसद्रोनी इलाके के सोनाली पार्क के पास शुक्रवार दोपहर 3.30 बजे के करीब की है. युवक का नाम बापी सरदार (30) बताया गया है. सूचना पाकर रिजेंट पार्क थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप […]
सूचना पाकर रिजेंट पार्क थाने की पुलिस पहुंची. इसके बाद डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के गोताखोरों को बुलाया गया. गोताखोरों की मदद से युवक को निकालने की कोशिश की जा रही थी.
हालांकि घंटों की मशक्कत के बावजूद खबर लिखे जाने तक युवक को निकाला नहीं जा सका था. इस घटना को लेकर मौके पर स्थानीय लोगोंकी भीड़ जुटी थी. घटों बीत जाने के बावजूद युवक को कुएं से नहीं निकाल पाने को लेकर लोगों में आक्रोश था. लोग वहां पुलिस के सुस्त रवैये को लेकर प्रदर्शन करते दिखे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बापी को मिर्गी का दौरा पड़ता था. वह नशे का आदी भी था. शुक्रवार दोपहर को वह नहाने के लिए कुएं के पास पहुंचा था. इसी दौरान कुएं में झांक कर पानी देखने के बाद उसे मिर्गी का दौरा पड़ा था.
इसी के कारण उसका संतुलन बिगड़ा, जिससे वह कुएं में गिर गया. युवक बेरोजगार है. लोगों को चिंता सता रही है कि घंटों तक कुएं में रहने के बाद उसकी जान बचायी जा सकेगी कि नहीं. देर रात तक उसे कुएं से बाहर निकालने में असमर्थता के कारण लोगों में पुलिस के आपदा प्रबंधन को लेकर नाराजगी दिखी.
पुलिस के अनुसार उक्त कुएं की गहराई करीब 50 फीट है. वहीं इसकी चौड़ाई भी काफी कम है. इसी कारण गोताखोरों को नीचे पहुंचने में और युवक को तलाशने में काफी देर हुई. उसने निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. खबर लिखे जाने तक युवक को कुएं से बाहर निकालने की कोशिश जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement