कोलकाता : राष्ट्र के निर्माण, समाज सेवा और मानव कल्याण में मारवाड़ी समाज हमेशा ही आगे रहा है. देश को आजादी दिलाने में मारवाड़ी समाज की भूमिका अहम रही है और आजादी के बाद आर्थिक विकास में भी इस समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. मारवाड़ी समाज धन कमाने के साथ ही समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है.
Advertisement
समाज सेवा ही हमारी पहचान : ओम बिरला
कोलकाता : राष्ट्र के निर्माण, समाज सेवा और मानव कल्याण में मारवाड़ी समाज हमेशा ही आगे रहा है. देश को आजादी दिलाने में मारवाड़ी समाज की भूमिका अहम रही है और आजादी के बाद आर्थिक विकास में भी इस समाज का महत्वपूर्ण योगदान है. मारवाड़ी समाज धन कमाने के साथ ही समाज सेवा में हमेशा […]
अगर कहा जाये तो समाज सेवा मारवाड़ियों की पहचान है. यह बातें बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जीडी सभागार में अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 85वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. सम्मेलन की ओर से लोकसभा अध्यक्ष को राजस्थानी व्यक्तित्व सम्मान प्रदान किया गया.
इस मौके पर श्री बिरला ने कहा कि हमारी यह पहचान हमेशा बनी रहनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने जन्म भूमि राजस्थान को छोड़ कर मारवाड़ी समाज के लोग देश व विदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गये और आप देख सकते हैं कि किस प्रकार अपने साहस व निष्ठा से इस जोखिम भरे फैसले को आसान बना दिया.
आज देश के आर्थिक विकास में मारवाड़ियों की भूमिका अहम है. कल-कारखानों व उद्योग की स्थापना कर रोजगार के अवसरों का सृजन किया. सबसे अच्छी बात यह है कि धन कमाने के साथ ही इन्होंने समाज सेवा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जब देश में राज्य सरकारें स्कूल खोलने में सक्षम नहीं थीं तो मारवाड़ी समाज ने अपने धन से स्कूल खोले, लोगों के इलाज के लिए अस्पताल बनवाये.
समाज निर्माण में इनकी भूमिका को कभी भी भूलाया नहीं जा सकता. उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को भी इन्हीं संस्कारों का अनुकरण करने का सुझाव दिया. साथ ही सम्मेलन के कार्यकलाप को और बेहतर करने के लिए उन्होंने एक आचार संहिता बनाने का भी प्रस्ताव दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement