ममता क्या चाहती हैं साफ नहीं
Advertisement
अमित शाह कश्मीर को शांत कर सकते हैं तो देश में भी शांति ला सकते हैं : दिलीप
ममता क्या चाहती हैं साफ नहीं 23 को महानगर में जेपी नड्डा की महारैली को लेकर हुई बैठक कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने नागरिकता संशोधन कानून पर देश में हो रहे बवाल और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के लगातार आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुश्री बनर्जी क्या […]
23 को महानगर में जेपी नड्डा की महारैली को लेकर हुई बैठक
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और सांसद दिलीप घोष ने नागरिकता संशोधन कानून पर देश में हो रहे बवाल और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के लगातार आंदोलन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुश्री बनर्जी क्या चाहती हैं, अभी यही साफ नहीं है. कभी वह संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) की निगरानी में नागरिकता कानून पर जनमत संग्रह कराने की बात कहती हैं, तो कभी वह प्रधानमंत्री से अपील कर रही हैं कि देश में शांति के लिए यह कानून वापस लें.
प्रभात खबर से बातचीत करते हुए श्री घोष ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक को संसद ने पारित किया है और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद अब यह कानून बन गया है. अब इस कानून को वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है. आंदोलन पर टिप्पणी करते हुए श्री घोष ने कहा कि अमित शाह कश्मीर को शांत कर सकते हैं, तो देश में भी शांति ला सकते हैं.
सुश्री बनर्जी द्वारा नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लगातार आंदोलन करने की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए श्री घोष ने कहा कि भाजपा नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में तृणमूल कांग्रेस से ज्यादा सभाएं कर रही हैं और लोगों का आपार समर्थन मिल रहा है. 23 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोलकाता में महारैली में शामिल होंगे.
धर्मतला से शुरू होकर रैली हेदुआ तालाब तक जायेगी. दूसरी ओर, महारैली को सफल बनाने और तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी शिवप्रकाश ने पार्टी की महिला मोर्चा की सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में सांसद लॉकेट चटर्जी व प्रदेश भाजपा महासचिव संजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement