17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने फिर मचाया तांडव

प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गये हावड़ा : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार प्रदर्शनकारियों ने फिर से तांडव मचाया. शुक्रवार व शनिवार के प्रदर्शन के बाद रविवार को जिले में सभी जगहों पर शांति कायम थी. उम्मीद जतायी जा रही थी कि प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन नहीं करेंगे, लेकिन सोमवार […]

प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गये

हावड़ा : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सोमवार प्रदर्शनकारियों ने फिर से तांडव मचाया. शुक्रवार व शनिवार के प्रदर्शन के बाद रविवार को जिले में सभी जगहों पर शांति कायम थी. उम्मीद जतायी जा रही थी कि प्रदर्शनकारी हिंसक प्रदर्शन नहीं करेंगे, लेकिन सोमवार को फिर से प्रदर्शनकारियों ने बांकड़ा सहित अन्य इलाकों को पूरी तरह से अशांत कर दिया.
प्रदर्शनकारियों ने टायर जला कर पथावरोध किया, लेकिन आज पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती से पेश आते नजर आयी. हालांकि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर निशाना साधते हुए जम कर पत्थरबाजी की. इस पत्थरबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सोमवार को खुद डीसी (सदर) अजीत सिंह यादव ने मोरचा संभाला. प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए कई राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े गये.
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह बांकड़ा, जालान कॉम्प्लेक्स, आलमपुर, कैरी रोड, हावड़ा-आमता रोड पर पथावरोध किये गये, लेकिन बांकड़ा व आलमपुर में प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाया.
सोमवार सुबह करीब 10 बजे काफी संख्या में प्रदर्शनकारी बांकड़ा बाजार के पास पहुंचे व पथावरोध शुरू कर दिये. मौके पर पुलिस पहुंची व सभी को वहां से खदेड़ दिया. यहां अवरोध खत्म होते ही छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के आलमपुर में अवरोध शुरू हो गया. पुलिस यहां भी पहुंची. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी हाल में राजमार्ग अवरोध नहीं होना चाहिए.
प्रदर्शकारियों ने पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए अवरोध पर डटे रहे. प्रदर्शन नहीं हटाये जाने पर पुलिस ने यहां भी सख्ती दिखायी व वहां से भी सभी को हटा दिया. करीब एक घंटे तक राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के बाद यातायात सेवा शुरू हुई. हालात सामान्य होते दिख रहे थे कि इसी समय शाम चार बजे बांकड़ा में फिर से हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जुट गयी.
खबर मिलते ही पुलिस, रैफ व काम्बैट फोर्स को उतारा गया. फिर से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया गया. सलप ब्रिज से नीचे खड़ी पुलिस पर पत्थर फेंके गये. बांकड़ा की सड़के पत्थरों से भर गया. पूरा बांकड़ा बाजार रणक्षेत्र में बदल गया.
फिर डीसी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गये. सलप ब्रिज से पत्थर फेंक रहे कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है. मालूम रहे कि पिछले दिनों भी डोमजूर के गरफा ब्रिज के पास प्रदर्शनकारियों ने बारी-बारी से 17 से अधिक बसों को आग के हवाले कर दिया था. चार घंटे तक कोना एक्सप्रेस वे पर पूरी तरह से यातायात ठप रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें