18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से भी हार नहीं मान रहे डेंगू के मच्छर

टाॅलीगंज में स्कूल शिक्षिका की मौत कोलकाता : मौसम में ठंडक बढ़ने के बाद मच्छर की सक्रियता कम नहीं हुई है. डेंगू के मामले अब भी थमे नहीं हैं. रोजाना नये मामले आ रहे हैं. डेंगू की चपेट में आने से अब महानगर में एक महिला की मौत हुई है. मृतका का नाम सर्णया मुखोपाध्याय […]

टाॅलीगंज में स्कूल शिक्षिका की मौत

कोलकाता : मौसम में ठंडक बढ़ने के बाद मच्छर की सक्रियता कम नहीं हुई है. डेंगू के मामले अब भी थमे नहीं हैं. रोजाना नये मामले आ रहे हैं. डेंगू की चपेट में आने से अब महानगर में एक महिला की मौत हुई है. मृतका का नाम सर्णया मुखोपाध्याय (25) था. सर्णया पेशे से एक स्कूल शिक्षिका थीं, वह टाॅलीगंज स्थित 32 ई, नेपाल भट्टाचार्य, फस्ट लेन में रहती थीं.
जानकारी के अनुसार युवती सोमवार से ही बुखार से पीड़ित थीं. इलाज के लिए उसे बुधवार को डॉक्टर के पास ले जाया गया. रक्त की जांच के बाद गुरुवार को महिला एनएसवन पॉजिटिव पायी गयी थी. यह पुष्टि होने के बाद उसे गुरुवार को टाॅलीगंज स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने मरीज के परिजनों को उसी दिन दूसरे किसी निजी अस्पताल ले जाने की सलाह दी.
गुरुवार रात ही शिक्षिका को ढाकुरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार तड़के उसकी मौत हो गयी. उधर, राज्य सरकार के अनुसार अब तक 45 हजार लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 23 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू मच्छर के बढ़ते डंक ने लोगों की नींद उड़ा दी है. उधर, स्वास्थ्य विभाग की भूमिका को लेकर भी सरकार नाराज है.
बताया जा रहा है इस वजह से ही मुख्य स्वास्थ्य सचिव का तबादला किया गया है. महानगर में भी डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. गैर सरकारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक करीब पांच हजार लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. करीब 11 लोगों की मौत हो चुकी है. डेंगू के डंक से लोगों को दूर रखने व लार्वा को नष्ट करने के लिए ड्रोन उड़ाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन, ब‍ेलियाघाटा स्थित आइडी अस्पताल, एनआरएस मेडिकल कॉलेज सह महानगर के कई सरकारी अस्पतालों में डेंगू पीड़ित मरीजों की भरमार देखी जा रही है. निजी अस्पतालों में भी डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सूत्रों के अनुसार एएमआरआई (आमरी) में कुल 15 डेंगू पीड़ित मरीजों की चिकित्सा चल रही है. इनमें आमरी के ढाकुरिया शाखा में सात, मुकुंदपुर में दो (शिशु) जबकि साॅल्टलेक शाखा में छह मरीजों की चिकित्सा चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें