कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के कालीघाट मंदिर के पास आदी गंगा के किनारे फुटपाथ पर रहनेवाली दो किशोरियों से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में शनिवार को पुलिस ने एक और किशोर को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. अब तक मामले में तीन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें दो किशोर और एक 23 वर्षीय युवक शामिल है.
मालूम हो कि घटना गुरुवार देर रात की है. कालीघाट मंदिर के पास फुटपाथ पर रहने वाली और भीख मांग कर गुजारा करने वाली दो किशोरियों ने कालीघाट थाने में शिकायत दर्ज करायी कि देर रात कुल तीन लड़के उन्हें जबरन आदी गंगा के किनारे ले गये थे और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
शिकायत के बाद ही डीसी (साउथ) मिराज खालिद कालीघाट थाने में पहुंचे थे और खुद पूरे मामले की जानकारी लेकर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) और पोक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि पीड़िताओं की मेडिकल जांच करायी गयी है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.