जांच से बचने के लिए विदेश भागने की आशंका
Advertisement
रोजवैली ग्रुप के चेयरमैन की पत्नी के खिलाफ लुकआउट नोटिस
जांच से बचने के लिए विदेश भागने की आशंका कोलकाता : करोड़ों रुपये के रोजवैली चिटफंड मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने रोजवैली ग्रुप के चेयरमैन गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू के खिलाफ शुक्रवार को लुकआउट नोटिस जारी किया. इडी सूत्रों के मुताबिक रोजवैली घोटाले में धनशोधन पहलू की जांच कर रही इडी […]
कोलकाता : करोड़ों रुपये के रोजवैली चिटफंड मामले की जांच में प्रवर्तन निदेशालय ने रोजवैली ग्रुप के चेयरमैन गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू के खिलाफ शुक्रवार को लुकआउट नोटिस जारी किया. इडी सूत्रों के मुताबिक रोजवैली घोटाले में धनशोधन पहलू की जांच कर रही इडी अधिकारियों की एक टीम ने दक्षिण कोलकाता स्थित उनके फ्लैट पर पहुंची थी, लेकिन उस वक्त वह घर पर मौजूद नहीं थीं.
इडी अधिकारियों ने बताया कि कुंडू ने अपने फ्लैट में केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम के पहुंचने की खबर सुनकर जांच एजेंसी को पत्र लिखकर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. अधिकारी ने बताया कि शुभ्रा कुंडू से रोजवैली मामले में पूछताछ की जरूरत है. काफी जगहों में उनकी तलाश करने के बावजूद वह नहीं मिल रही हैं. वह जांच से बचने के लिए देश छोड़कर विदेश ना रवाना हो जायें, इस कारण शुभ्रा कुंडू के खिलाफ उन्होंने लुकआउट नोटिस जारी करने का फैसला लिया गया है.
रोजवैली ग्रुप ने चिटफंड का काम करने के लिए कथित रूप से 27 कंपनियां शुरू की थीं. रोजवैली घोटाला मामला कथित रूप से करीब 15,000 करोड़ रुपये का अनुमान है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर 2015 में कंपनी के चेयरमैन गौतम कुंडू को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के बाद कंपनी के होटल एवं रिसॉर्ट समेत अबतक उनकी 2,300 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement