स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी जांच : निगम आयुक्त
Advertisement
प्लास्टिक चावल मामले की जांच का दिया आदेश
स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी जांच : निगम आयुक्त हावड़ा : चटर्जीहाट थाना अंतर्गत बेतड़ इलाके में प्लास्टिक के चावल की खबर मिलने के बाद नगर निगम ने जांच के आदेश दिये हैं. प्लास्टिक चावल के बारे में पूछे जाने पर निगम आयुक्त विजिन कृष्णा ने बताया कि प्लास्टिक के चावल की खबर मिली है. […]
हावड़ा : चटर्जीहाट थाना अंतर्गत बेतड़ इलाके में प्लास्टिक के चावल की खबर मिलने के बाद नगर निगम ने जांच के आदेश दिये हैं. प्लास्टिक चावल के बारे में पूछे जाने पर निगम आयुक्त विजिन कृष्णा ने बताया कि प्लास्टिक के चावल की खबर मिली है. स्वास्थ्य विभाग को मामले की जांच का जिम्मा दिया गया है.
चावल का नमूना संग्रह कर उसे जांच के लिए भेजा जायेगा. आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एक टीम, निमाई बनर्जी के घर जाकर चावल का नमूना लेगी. साथ ही जिस दुकान से चावल खरीदा गया था, उस दुकानदार से भी पूछताछ की जायेगी. उल्लेखनीय है कि बेतड़ इलाके के रहने वाले निमाई बनर्जी, उनकी पत्नी व बेटी को पेट दर्द में शिकायत हुई थी. निमाई ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने मोदीखाना दुकान से चावल खरीदे थे. कुछ दिनों से उसी चावल का भात बन रहा था. इसके बाद सभी को पेट दर्द शुरू हुआ. सोमवार निमाई खाना खा रहे थे.
भात को देखकर उन्हें कुछ अटपटा लगा. उन्होंने भात का एक गोला बनाया और गेंद की तरह जमीन पर पटक दिया. पटकते ही गोला चार से पांच फीट तक उछला. चावल प्लास्टिक का है कि नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए निमाई, पड़ोसी से चावल मांग कर लाये. पड़ोसी के चावल का भात बनाया. निमाई ने भात का गोला बनाया और पहले की तरह उसे जमीन पर पटक दिया, लेकिन इस बार गोला वहीं टूट कर बिखर पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement