कोलकाता : बड़बोले राज्यपाल को लग रहा है दांत की समस्या है. इसलिए वह अनर्गल बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. यह बात राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने पत्रकारों से उस वक्त कही, जब राज्यपाल के बयान पर उनकी प्रतिक्रिया ली जा रही थी.
राज्यपाल ने उत्तर बंगाल दौरे के समय सड़कों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लगी होर्डिंग पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उनकी एक भी होर्डिंग नहीं लगी है. इस पर पार्थ चटर्जी ने कहा कि क्या वह राजनैतिक व्यक्तित्व हैं, जो उनकी होर्डिंग लगेगी. वह इसी तरह की अर्नगल बातें करते रहते हैं. हालत यही रही थी तो राज्य के संवैधानिक प्रमुख की बातों को लोग गंभीरतापूर्वक नहीं लेंगे.