कोलकाता : बेटी से गैंगरेप की घटना की खबर सुन कर दुखी ने गुरुवार रात को दम तोड़ दिया. सूत्रों के मुताबिक बेटी के साथ गैंगरेप की खबर सुनने के बाद से वह काफी तनावग्रस्त हो गयी थीं. इसी चिंता में गुरुवार रात को उनकी तबीयत काफी बिगड़ने से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां उनकी मौत हो गयी.
वहीं गैंगरेप की घटना के तीन दिन बीतने के बावजूद अब तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से छापेमारी जारी है. आरोपियों को दबोचने के लिए कारगर कदम उठाये जा रहे हैं. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. गौरतलब है कि पंचशायर स्थित ओल्ड एज होम से निकली महिला का कार में अपहरण कर गैंग रेप करने बाद उसे रास्ते में फेंक दिया गया था.