प्रत्येक दो डिवीजन के बीच डीएमजी की एक टीम रहेगी तैनात
Advertisement
बुलबुल से डरें नहीं, पुलिस हर पल है सतर्क
प्रत्येक दो डिवीजन के बीच डीएमजी की एक टीम रहेगी तैनात गंगा नदी में कोलकाता पुलिस की पांच बोट रखेगी निगरानी पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कॉमबैट व डीएमजी की रिजर्व टीम रहेगी तैनात किसी भी आपातकालीन स्थिति में 100 नंबर पर फोन करने पर तुरंत पुलिस की मिलेगी मदद कोलकाता : चक्रवाती तूफान बुलबुल को […]
गंगा नदी में कोलकाता पुलिस की पांच बोट रखेगी निगरानी
पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कॉमबैट व डीएमजी की रिजर्व टीम रहेगी तैनात
किसी भी आपातकालीन स्थिति में 100 नंबर पर फोन करने पर तुरंत पुलिस की मिलेगी मदद
कोलकाता : चक्रवाती तूफान बुलबुल को लेकर एक तरफ जहां राज्य प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गयी है, इधर कोलकाता पुलिस भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इससे निपटने के लिए लालबाजार में शुक्रवार शाम को शहर के प्रत्येक डिविजन के डीसी के साथ वरिष्ठ आइपीएस अधिकारियों की एक बैठक हुई.
इसमें उन्हें कई आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं. लोगों से आवेदन किया गया है कि बुलबुल से वे डरें नहीं, सिर्फ सतर्क रहें. कोलकाता पुलिस बुलबुल से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) अतिरिक्त प्रभार (मुख्यालय) जावेद शमीम ने बताया कि किसी भी अपातकालीन स्थिति में 100 नंबर पर फोन करने पर लोगों को तुरंत पुलिस की मदद मिलेगी.
लालबाजार में इसके लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी को तैनात रखा गया है. महानगर के प्रत्येक दो डिविजन के बदले डीएमजी की एक टीम को राहत व बचाव कार्य के लिए तैनात रखा गया है. गंगा नदी में कोलकाता पुलिस की खुद की पांच बोट लगातार नदी मार्ग का मुआयना करेगी. पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में कमबैट फोर्स व डीएमजी की टीम को रिजर्व रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement