आज ब्रिज का संयुक्त रूप से परिदर्शन करेंगे लोकनिर्माण विभाग के विशेषज्ञ व रेल अिधकारी
Advertisement
जनवरी से टूटेगा टाला ब्रिज
आज ब्रिज का संयुक्त रूप से परिदर्शन करेंगे लोकनिर्माण विभाग के विशेषज्ञ व रेल अिधकारी 15 दिनों में पूरी होगी िब्रज तोड़ने की प्रक्रिया कोलकाता : राज्य सरकार ने जर्जर टाला ब्रिज को आगामी जनवरी माह से तोड़ने का निर्णय लिया है. फरवरी से नये ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होगा. एक वर्ष के अंदर […]
15 दिनों में पूरी होगी िब्रज तोड़ने की प्रक्रिया
कोलकाता : राज्य सरकार ने जर्जर टाला ब्रिज को आगामी जनवरी माह से तोड़ने का निर्णय लिया है. फरवरी से नये ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होगा. एक वर्ष के अंदर ब्रिज निर्माण का काम पूरा कर लिया जायेगा. शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विशेषज्ञ व रेलवे अिधकारी टाला ब्रिज का परिदर्शन करेंगे और 15 दिनों में मुख्यमंत्री को रिपोर्ट जमा देंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को संबंधित नगरपालिका के विभिन्न विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में इस निर्णय की घोषणा की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनवरी माह से जर्जर टाला ब्रिज को तोड़ा जायेगा.
ब्रिज तोड़ने की प्रक्रिया 15 दिनों के अंदर पूरी करनी होगी. फरवरी से नये ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होगा. नवान्न के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नये ब्रिज के निर्माण का दायित्व लोक निर्माण विभाग को दिया गया है, लेकिन ब्रिज का जो हिस्सा रेल लाइन के ऊपर है, उसके निर्माण का दायित्व रेल मंत्रालय का होगा.
सरकार ने रंग करने के सिवा कुछ नहीं किया : दिलीप
उधर, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने टाला ब्रिज को तोड़ने के राज्य सरकार के निर्णय पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ब्रिज को सफेद-नीला रंग करने के सिवा कोई कार्य नहीं किया. माझेरहाट ब्रिज टूटने से दक्षिण कोलकाता की यातायात व्यवस्था पहले ही संकट में थी और अब टाला ब्रिज को तोड़े जाने से यात्री और भी परेशान होंगे. सरकार के इस निर्णय से लोगों को बहुत परेशानी होगी. यात्रियों के लिए सरकार को उचित व्यवस्था करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement