11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवादियों ने मुर्शिदाबाद के पांच श्रमिकों की गोली मार कर की हत्या

मुर्शिदाबाद का ही एक श्रमिक घायल हुआ है कोलकाता : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के पांच श्रमिकों की हत्या कर दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकी हमले में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी है. मृतकों की पहचान रफीक अहमद, कमरुद्दीन, मुरसलीन शेख, नईम अहमद […]

मुर्शिदाबाद का ही एक श्रमिक घायल हुआ है

कोलकाता : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के पांच श्रमिकों की हत्या कर दी. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकी हमले में एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से जख्मी है. मृतकों की पहचान रफीक अहमद, कमरुद्दीन, मुरसलीन शेख, नईम अहमद और रफीकुल शेख के रूप में हुई है. आतंकी हमले में जहीरुद्दीन नाम का एक मजदूर घायल हुआ है. यह मजदूर भी मुर्शिदाबाद का रहने वाला है.
आतंकियों ने इस कायराना हमले को उस दिन अंजाम दिया, जिस दिन यूरोपीय सांसदों का एक 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है.
सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भी बुलाया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मुर्शिदाबाद के कई श्रमिक काम के सिलसिले में कश्मीर घाटी गये हुए हैं. पीड़ित श्रमिक कुलगाम में एक कैंप में रह रहे थे. आतंकियों के एक दल ने कैंप हमला बोल दिया. बताया जा रहा है कि आतंकियों ने श्रमिकों का अपहरण कर लिया. फिर अपहृत श्रमिकों को कतार में खड़ा कर गोली मार दी. इससे पांच श्रमिकों की मौत हो गयी, जबकि एक श्रमिक किसी तरह घायल अवस्था में भाग निकला.उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ट्रक ड्राइवर, प्रवासी मजदूर और कारोबारी आतंकियों के निशाने पर: जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किये जाने के बाद से ही बौखलाए आतंकी ट्रक ड्राइवरों, कारोबारियों और दूसरे राज्यों से आये मजदूरों को टारगेट कर रहे हैं. इससे पहले भी आतंकियों ने एक गैर कश्मीरी मजदूर की हत्या कर दी थी. पिछले 15 दिनों में आतंकवादियों ने 4 ट्रक ड्राइवरों, एक सेब कारोबारी और दूसरे राज्य से आये 6 मजदूरों की हत्या कर चुके हैं.
एक दिन पहले ही ट्रक ड्राइवर को मारी थी गोली: एक दिन पहले ही आतंकवादियों ने अनंतनाग में एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी थी. नरायण दत्त नाम का ट्रक ड्राइवर ऊधमपुर के कटरा का रहने वाला था. सोमवार को ही आतंकवादियों ने सोपोर में बस स्टैंड पर ग्रेनेड हमला किया था जिसमें 1 आम नागरिक की मौत हुई थी और 19 अन्य जख्मी हुए थे.
24 अक्तूबर को आतंकवादियों ने शोपियां जिले में 2 गैरकश्मीरी ट्रक ड्राइवरों की हत्या कर दी थी. उससे भी पहले 14 अक्तूबर को 2 आतंकवादियों ने राजस्थान के नंबर प्लेट वाले एक ट्रक के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ट्रक ड्राइवर की पहचान शरीफ खान के तौर पर हुई थी. आतंकियों ने उस दिन एक सेब कारोबारी पर भी हमला किया था. 16 अक्तूबर को शोपियां में ही पंजाब के रहने वाले सेब कारोबारी चरनजीत सिंह की आतंकियों ने हत्या कर दी थी और एक अन्य सेब कारोबारी संजीव को जख्मी कर दिया था. उसी दिन छत्तीसगढ़ के रहने वाले एक मजदूर की पुलवामा जिले में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें