कोलकाता : तेज रफ्तार से विपरित दिशा से आ रहे दो वाहनों के आपस में टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि आठ लोग जख्मी हुए हैं. घटना बासंती हाइवे में मंगलवार सुबह की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बासंती हाइवे में स्थित बानतल्ला हाट से खरीदारी कर मंगलवार सुबह पिकअप वैन में सवार होकर कुछ लोग कोलकाता की तरफ लौट रहे थे.
अचानक वैन का एक चक्का फट जाने से वैन नियंत्रण खोकर एक पेड़ से टकरा गयी. इसके बाद, विपरित दिशा से आ रहे एक मोटर साइकल से टकराकर पलट गयी. इसके कारण दोनों वाहनों के चालक व वैन के खलासी को गंभीर चोट लगी. घटनास्थल में ही चार लोगों की मौत हो गयी.
मृतकों में दो के नाम की पुष्टि चंद्रनाथ घोष व माधव दास के रूप में हुई है. दोनों बाइक चालक व बाइक सवार हैं. वैन में सवार अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. वहीं, इस दुर्घटना में वैन में बैठे अन्य आठ लोग दुर्घटना में छिटककर सड़क पर गिर जाने से जख्मी हो गये. सभी को चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर इनमें से छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
खबर पाकर कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) थाने की पुलिस ने चारो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. वैन में सवार दो मृतकों की पहचान की कोशिश जारी है.