21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौ तस्करी रोकने के लिए मैदान में उतरेगी सीबीआइ

कोलकाता : केंद्र को भेजी गयी रिपोर्ट में सीमा सुरक्षा बल ने भारत बांग्लादेश सीमा से हो रही गौ वंश की तस्करी के मामले में राजनीतिक दल के नेताओं व अधिकारियों के शामिल होने का उल्लेख किया. रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र की पहल पर सीबीआइ ने इस मामले की प्राथमिक जांच पूरी कर ली […]

कोलकाता : केंद्र को भेजी गयी रिपोर्ट में सीमा सुरक्षा बल ने भारत बांग्लादेश सीमा से हो रही गौ वंश की तस्करी के मामले में राजनीतिक दल के नेताओं व अधिकारियों के शामिल होने का उल्लेख किया. रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्र की पहल पर सीबीआइ ने इस मामले की प्राथमिक जांच पूरी कर ली है. इस बाबत जल्द ही दिल्ली में एफआइआर दर्ज कर मामले की आधिकारिक जांच शुरू होगी.

सीबीआइ सूत्रों के अनुसार बीएसएफ की रिपोर्ट पाने के बाद सीबीआइ तत्पर हुई हैै. प्राथमिक जांच में बीएसएफ की रिपोर्ट में आरोप को सही पाया गया है. इस बाबत बीएसएफ ने सीबीआइ के पास शिकायत भी दर्ज करायी थी. प्राथमिक जांच में सीबीआइ को पता चला है कि भारत और बांग्लादेश के सीमा से सटी कई जगहों पर गौ वंश की तस्करी होती है. इस मामले में यह तस्करी स्थानीय स्तर पर नहीं हो रही है, बल्कि एक संगठित गिरोह सुनियोजित ढ़ंग से कार्य कर रहा है.
इसके पीछे किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह के जुड़े रहने की आशंका से भी सीबीआइ इनकार नहीं कर रही है. हाल ही में सीबीआइ के कुछ अधिकारियों ने सीमांत इलाके का दौरा भी किया है. प्रथामिक जांच के बाद कहा गया है कि इस मामले में दिल्ली में एफआइआर दर्ज करायी जा सकती है. मामला काफी हाई प्रोफाइल है, क्योंकि इसमें राजनीतिक दलों के साथ कई व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हैं. लिहाजा सघन जांच की जरूरत बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें