21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्यौहार के मौके पर दें सामाजिक जिम्मेदारी का परिचय : शशि पांजा

कोलकाता : नवयुवक संघ खोटा बाजार की 68 वीं काली पूजा का उद्घाटन ऋषिकेश कैलाश आश्रम के वेदांताचार्य स्वामी उत्तमानंद गिरिजी महाराज ने किया. इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां डॉ प्रसून पांजा, डॉ विकास प्रकाश, डॉ निखिल लाहा, डी आशीष भी सम्मानित हुए. सामजिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए नारी […]

कोलकाता : नवयुवक संघ खोटा बाजार की 68 वीं काली पूजा का उद्घाटन ऋषिकेश कैलाश आश्रम के वेदांताचार्य स्वामी उत्तमानंद गिरिजी महाराज ने किया. इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां डॉ प्रसून पांजा, डॉ विकास प्रकाश, डॉ निखिल लाहा, डी आशीष भी सम्मानित हुए.

सामजिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए नारी प्रतिभा डॉ डॉली गुप्ता, समाजसेवी चैताली दास, आयुषी दे, ज्योति मूंधड़ा को अपने-अपने क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. प्रभात खबर के संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी को भी पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि राज्य की मंत्री डॉ शशि पांजा ने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी के साथ हम पर्व-पूजा और त्यौहार का आनंद उठायें. मोहन बागान के फुटबॉल सेक्रेटरी स्वपन बनर्जी, पार्षद इलोरा साहा, समाजसेवी तिनकोड़ी दत्ता व अन्य ने उपस्थिति दर्ज करायी. संचालन चेयरमैन संजय उपाध्याय ने किया. प्रेसिडेंट पप्पू तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अमरनाथ साव, वर्किंग प्रेसिडेंट कमल साव, अजय शुक्ला, मुख्य संयोजक दिलीप साव, रघुनाथ सरकार, मलय राय चौधरी, सुप्रियो नंदी, संजय अग्रवाल, विवेक गुप्ता व अन्य सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें