कोलकाता : दीपावली के पूर्व राज्य के अग्निशमन विभाग ने महानगर के कारोबारियों और ट्रेडर्सों को सलाह दी है कि दीपावली का उत्सव आनंद से मनाएं, लेकिन आनंद और खुशी मानते समय अग्निशमन के नियमों, अग्नि सुरक्षा और प्रदूषण का ख्याल रखें, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटे.
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन व आपातकालीन विभाग के महानिदेशक जगमोहन ने कॉन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन (सीडब्ल्यूबीटीए) के तत्वावधान में आयोजित विजया व दीपावली सम्मेलन (शरदोत्सव 2019) के दौरान ये सलाह दी. जगमोहन ने कहा : दीपावली के दौरान अग्निशमन के नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी दुर्घटना से बची जा सके और आनंद में कोई बाधा नहीं आये.
उन्होंने कहा : अपने बच्चों पर ध्यान रखें, जब वे दीया जला रहे हो या फिर पटाखे जला रहे हो, ताकि वे पूरी तरह से सुरक्षित रहें. प्रदूषण व पटाखों के बारे में समाज में जागरुकता लानी होगी. आप लोग पूरे उत्साह से दीपावली का उत्सव मनायें, लेकिन प्रदूषण कम से कम हो. इसका ध्यान रखना होगा.
उन्होंने कहा कि ट्रेडर्स और कारोबारियों की मांग पर अग्निशमन लाइसेंस की शुल्क कम की गयी है, ताकि कारोबारियों को राहत मिल सके. उद्योग जिस दौर से गुजर रहा है. उससे सभी परिचित हैं. अग्निशमन विभाग उन लोगों के साथ है. कॉन्फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेड एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील पोद्दार ने कहा कि अग्निशमन विभाग ने उन लोगों की मांग पर फायर लाइसेंस शुल्क में कमी की है. यह बहुत ही सराहनीय है.
उन्होंने कारोबारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए फायर प्रोटेक्शन उपकरण का अवश्य ही इस्तेमाल करें और अग्निशमन के नियमों का पालन करें, ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके. इस अवसर पर सीडब्ल्यूबीटीए के जनरल सेक्रेटरी राजेश भाटिया, कोषाध्यक्ष प्रदीप लुहारीवाला, महावीर प्रसाद अग्रवाल सहित भूटान के कौंसुल जनरल सहित अन्य उपस्थित थे.

