कोलकाता : कोलकाता पुलिस के साइबर थाने की टीम ने पब्लिक सर्विस कमीशन की नकली वेबसाइट बना कर बेरोजगार युवकों को ठगने के एक मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपी का नाम प्रशांत नाग (29) है. वह नदिया जिले के नकाशीपाड़ा का रहनेवाला है.
पुलिस का कहना है कि साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की और आरोपी को काफी कोशिश के बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. उसने ऐसा क्यों किया, इस गिरोह में और कौन उसके साथ है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.