27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमा के नाम पर ठगी का खुलासा, 16 अरेस्ट

नया बीमा कराने से लेकर बंद हुई बीमा पॉलिसी की रकम दिलाने के नाम पर भी करते थे ठगी पुलिस ने साॅल्टलेक स्थित कंपनी के दफ्तर में की छापेमारी दफ्तर से कंप्यूटर, मोबाइल, एटीएम कार्ड्स समेत कई दस्तावेज जब्त कोलकाता : महानगर समेत आस-पास के लोगों को फोन कर नयी बीमा कराने से लेकर बंद […]

नया बीमा कराने से लेकर बंद हुई बीमा पॉलिसी की रकम दिलाने के नाम पर भी करते थे ठगी

पुलिस ने साॅल्टलेक स्थित कंपनी के दफ्तर में की छापेमारी

दफ्तर से कंप्यूटर, मोबाइल, एटीएम कार्ड्स समेत कई दस्तावेज जब्त

कोलकाता : महानगर समेत आस-पास के लोगों को फोन कर नयी बीमा कराने से लेकर बंद हुए बीमा की रकम वापस दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करनेवाली एक कंपनी का भंडाफोड़ किया गया है. विधाननगर साइबर थाने की पुलिस ने कंपनी के तीन निदेशकों समेत कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तीनों निदेशकों के नाम राजेश कुमार साव (35), देबाशीष देबनाथ (36) और कृष्णु ऋषि दास (36) है. राजेश बेलघरिया के क्लब टाउन गार्डन ब्लाॅक, देवाशीष नदिया के राणाघाट और कृष्णु दत्तोपुकुर के चलताबेड़िया दासपाड़ा के निवासी हैं. ये लोग साॅल्टलेक सेक्टर पांच के डीएन 24 स्थित मैट्रिक्स टॉवर स्थित आरसीडीके एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी चालू कर लोगों को फोन कर बीमा कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे.

गिरीश पार्क की रहनेवाली 73 वर्षीय महिला ने विधाननगर साइबर थाने में 21 जून 2018 को एक शिकायत दर्ज करायी कि मार्च में उसे फोन कर उसके एक बंद हुए बीमा के रुपये वापस दिलाने का झांसा देकर उससे लाखों रुपये ठगी कर ली गयी. उसके घर के एक सदस्य को भी नयी बीमा कराने का झांसा देकर उक्त कंपनी के लोगों ने उससे ठगी की. जांच से पता चला कि साॅल्टलेक सेक्टर पांच के डीएन 24 स्थित मैट्रिक्स टॉवर स्थित आरसीडीके एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय के जरिए ही लोगों को फोन कर ठगी की जा रही थी.

फिर कंपनी बीच में साॅल्टलेक के सेक्टर पांच के डीएन 24 से बदल कर डीएन 14 में अपना ऑफिस शिफ्ट कर ली थी. पुलिस ने सोमवार रात इनके दफ्तर में छापेमारी की. विधाननगर के डीसी (हेडक्वार्टर) कुणाल अग्रवाल ने बताया कि इन लोगों को गिरफ्तार कर सात दिनों के पुलिस रिमांड में लिया गया है. इनसे पूछताछ कर इस ठगी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें