िब्रजों की खराब हालत की वजह से एक अक्तूबर से बंद हैं नौ रूटों की बसें
Advertisement
बंद नौ रूटों पर आज से चलेंगी बसें
िब्रजों की खराब हालत की वजह से एक अक्तूबर से बंद हैं नौ रूटों की बसें परिवहन विभाग और बस मालिकों की बैठक में बनी सहमति कोलकाता : उत्तर कोलकाता से हावड़ा व उत्तर 24 जिले के बीच बसें चलानेवाले मालिकों ने 9 रूटों पर बसों के आवागम को बंद कर दिया है. एक अक्तूबर […]
परिवहन विभाग और बस मालिकों की बैठक में बनी सहमति
कोलकाता : उत्तर कोलकाता से हावड़ा व उत्तर 24 जिले के बीच बसें चलानेवाले मालिकों ने 9 रूटों पर बसों के आवागम को बंद कर दिया है. एक अक्तूबर से यह स्थिति बनी हुई है. त्योहारों के मौसम में बसों के बंद होने से यात्रियों को होनेवाली पेरशानियों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को आनन-फानन में परिवहन विभाग में उच्च स्तरीय बैठक बुलायी गयी.
बैठक में परिवहन विभाग के अतिरिक्त निदेशक अमिताभ सेन गुप्ता, ओएसडी ट्रैफिक गौतम गुप्ता, कोलकाता पुलिस के एसी वन आर एन भादुड़ी, श्यामबाजार व उल्टाडांगा थाने के ऑफिसर इंचार्ज सह बस मालिकों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में उपस्थित थे.
नॉर्थ कोलकाता बस, मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव प्रदीप नारायण बोस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि महानगर व इसके आस-पास स्थित ब्रिजों की हालत खराब है. इस बीच बुधवार को बेलगछिया ब्रिज का हेल्थ चेकअप किया जायेगा. इस ब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही कम कर दी गयी. चितपुर ब्रिज भी खस्ताहाल है. ब्रिज की इस स्थिति को देखते हुए बसों के रूट में बदलाव किया गया है.
श्री बोस ने बताया कि 201 रूट की बस को सॉल्टलेक से निमता 27 किलो मीटर सफर तय करती है. अब इसके रूट डायवर्सन के बाद अतिरिक्त 23 किलो मीटर चलना पड़ रहा है. इससे बसों के रख-रखाव पर खर्च बढ़ गयी है. बंद पड़े अन्य रूटों की बसों की हालत भी एक जैसी है. उन्होंने कहा कि हम किराया बढ़ाने की मांग नहीं कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि रूटों के डायवर्सन सही तरह से हो, जिसके लिए परिवहन विभाग को सुझाव दिया गया है.
आज से बंद रूटों पर दौड़ेंगी बसें :
श्री बोस ने कहा कि उक्त बैठक के बाद सोमवार रात बस मालिकों के साथ बैठक हुई. बैठक में बंद सभी नौ रूटों पर मंगलवार से बसें चलाने का निर्णय लिया गया.
इन रूटों की बसें बंद :
गत एक अक्तूबर से कुल आठ रूटों पर बसों की आवाजाही बंद है. इनमें निमता-हावड़ा एस 185, 78 (बैरकपुर से धर्मतला), 214 (बाबूघाट से सोदपुर), 201 (सॉल्टलेक से निमता) , 32 ए (दक्षिणेश्वर से सेक्टर पांच), 34 बी (डनलप-धर्मतला), 222 (बनहुगली-बेहला चौरास्ता), 202 (नागेरबाजार, श्यामबाजार से साइंस सिटी) रूट पर चलने वाली बसें एक अक्तूबर से बंद हैं.
प्रदीप नारायण बोस ने इन रूटों पर चलने वाली प्रति बसें पहर दिन करीब 800 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. कहा कि इन रूटों पर बसें चलाने वाले मालिकों की आय में 50 फीसदी की गिरावट आयी है. करीब 350 बस मालिक प्रभावित हैं. माझेरहाट व टाला ब्रिज के बंद होने के कारण यह समस्या हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement