कोलकाता : राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक अक्तूबर 2019 से महानगर में कई पूजा पंडालाें का उद्घाटन किया. इसके बाद कई आयोजक कमेटियों ने राज्यपाल के कल्याण कोष के लिए चेक के माध्यम से अनुदान दिया था.
लेकिन राज्यपाल ने किसी भी चैरिटेबल ट्रस्ट व सामाजिक संस्था से अनुदान नहीं लेने का फैसला किया है. अत: उन्होंने सभी पूजा आयोजक कमेटियों को धन्यवाद देते हुए अनुदान के रूप में मिले चेक को उन्हें वापस कर दिया है. यह जानकारी राज्यपाल के प्रेस सचिव मानव बंद्योपाध्याय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी है.