मां काली की नगरी में दिख रहा भोलेनाथ का शहर
यहां आनेवाले दर्शनार्थियों को मिलेगा लाइव आरती करने का मौका
कोलकाता : इन दिनों कोलकातावासी के लोग उत्सव के रंग में रंगे हुए हैं. दर्शनार्थियों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक थीम में शहर का हर पूजा मंडप गढ़ा गया है. इसी कड़ी में उत्तर कोलकाता के राजबल्लव पाड़ा में स्थित जगत मुखर्जी पार्क ने भी नायाब थीम पर मंडप का निर्माण किया है. इस मंडप में आनेवाले दर्शनार्थियों को बनारस के दशाश्वमेध घाट में होने का एहसास होगा.
इस मंडप में मां काली की नगरी में भोलेनाथ के शहर का भव्य नजारा लोगों को देखने को मिलेगा. कमेटी के सदस्य सौरभ घोष बताते हैं कि यहां इच्छुक दर्शनार्थियों को लाइव आरती करने का मौका मिलेगा. घाट पर पंडितों के बैठने के नजारे से लेकर गंगा घाट किनारे खड़ी नाव भी यहां दिखेगी. शाम पांच बजे से लेकर देर रात तक भोलेनाथ के जयकारों के अलावा मंत्रोच्चारण व भजन कीर्तन की ध्वनि लोगों को सुनने को मिलेगा. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि अबतक जो लोग बनारस नहीं जा सके हैं, उनका दावा है कि इस मंडप में आने के बाद उन्हें दशाश्वमेध घाट पर होने का एहसास होगा.