दमकल के आठ इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर पाया काबू
Advertisement
फैंसी मार्केट में लगी आग, अफरातफरी
दमकल के आठ इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर पाया काबू कोलकाता : खिदिरपुर के फैंसी मार्केट की पांचवीं मंजिल पर सोमवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. रात नौ बजे के करीब आग की लपटों के कारण मार्केट में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के वक्त ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानें […]
कोलकाता : खिदिरपुर के फैंसी मार्केट की पांचवीं मंजिल पर सोमवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. रात नौ बजे के करीब आग की लपटों के कारण मार्केट में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के वक्त ज्यादातर दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर रहे थे, लेकिन अचानक आग की ऊंची उठती लपटों और धुएं को देख भयभीत हो उठे. अफरा-तफरी के बीच दमकल के आठ इंजन घटना स्थल पर पहुंचे. दमकलकर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.
घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि जहां आग लगी, वहां कपड़े की गोदाम और उसके पास ही एक ‘रेस्टोरेंट कम बार’ है. नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं हो सका है. पर, लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग की लपटें देखकर दुकानों को बंद कर रहे व्यापारी और इलाके के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य में दमकलकर्मियों की मदद की.
घटना के चलते इलाके में वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया. यह इलाका काफी व्यस्त रहता है. इलाके के लोंगो का कहना था कि सबसे पहले कपड़े की गोदाम से आग निकलते देखा गया.माना जा रहा है कि संभवत: शाॅर्ट सर्किट के चलते आग लगी. दमकल विभाग आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement