19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला यूनियनों की बैठक आज , बैठक में शामिल होंगे कर्मचारियों की पांच प्रमुख यूनियनों के प्रतिनिधि

कोलकाता : कोल इंडिया और सिंगरेनी कोलियरीज में 24 सितंबर को एक दिन की हड़ताल के बाद कर्मचारियों की पांच प्रमुख यूनियनों ने सोमवार को बैठक बुलायी है. इस बैठक में हड़ताल के असर और आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जायेगा. कोयला खनन क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति के केंद्र […]

कोलकाता : कोल इंडिया और सिंगरेनी कोलियरीज में 24 सितंबर को एक दिन की हड़ताल के बाद कर्मचारियों की पांच प्रमुख यूनियनों ने सोमवार को बैठक बुलायी है. इस बैठक में हड़ताल के असर और आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जायेगा. कोयला खनन क्षेत्र में 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति के केंद्र के फैसले के खिलाफ कोयला क्षेत्र की सभी ट्रेड यूनियनों ने एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया था, जहां पांच प्रमुख यूनियनों ने 24 सितंबर को एक दिन की हड़ताल की थी, वहीं भारतीय मजदूर संघ ने अगले से 23 से 27 सितंबर तक काम बंद करने की घोषणा की थी.

कड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी :
आल इंडिया कोल वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव डीडी रामानंदन ने कहा : हमारी आगे की कार्रवाई के लिए सोमवार को बैठक हो रही है. यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आगे की कार्रवाई पहले हुई हड़ताल से अधिक कड़ी होगी.
उन्होंने कहा कि यूनियनें सरकार से बातचीत को तैयार हैं. यदि यूनियनें हड़ताल का फैसला करती हैं तो इससे कोल इंडिया का उत्पादन लक्ष्य प्रभावित हो सकता है. कोल इंडिया ने चालू वित्त वर्ष में 66 करोड़ टन उत्पादन का लक्ष्य तय किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें