कोलकाता : छठ पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को दूर करने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से सांतरागाछी-बरौनी-सांतरागाछी के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. 08005, सांतरागाछी-बरौनी स्पेशल, सांतरागाछी स्टेशन से शाम 3.30 बजे खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 09.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में, 08006 बरौनी-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन बरौनी से शाम चार बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.15 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. यह ट्रेन सांतरगाछी से एक नवंबर को और वापसी में बरौनी से तीन नवंबर को रवाना होगी. इस ट्रेन में आरक्षित डिब्बे नहीं होंगे. 16 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोचों वाली यह विशेष ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, चांडिल, पुरुलिया, जयचंडी पहाड़, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा और किउल में रुकेगी.
त्यौहारों के दौरान सांतरागाछी-चेन्नई के बीच 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को दूर करने के उद्देश्य से सांतरागाछी-चेन्नई-सांतरागाछी के बीच 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को सांतरागाछी से (तीन अक्तूबर से 26 दिसंबर) और चेन्नई से प्रत्येक बुधवार (9 अक्तूबर से 25 दिसंबर) को रवाना होगी. 06057, सांतरागाछी-चेन्नई सेंट्रल वीकली स्पेशल सांतरागाछी से रात 11.50 बजे प्रत्येक गुरुवार को रवाना होगी और शनिवार को सुबह 05.30 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. वापसी में 06058 चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन चेन्नई सेंट्रल से शाम 3.15 बजे प्रत्येक बुधवार को रवाना होकर अगले दिन शाम बजे सांतरागाछी पहुंचेगी. इसके अलावा तीन और 10 अक्तूबर को सुविधा स्पेशल ट्रेन एक ही समय और ठहराव के साथ संतरागाछी से चेन्नई सेंट्रल तक चलेगी और दो अक्तूबर को सुविधा स्पेशल (82622) चेन्नई सेंट्रल से सांतरागाछी के बीच चलेगी.
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के देखते हुए सांतरागाछी-हापा के बीच चलेंगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चार अक्तूबर से चार नवंबर के बीच सांतरागाछी-हापा-सांतरागाछी के बीच पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. 82034/82033 सांतरागाछी-हापा-सांतरागाछी सुविधा स्पेशल सांतरागाछी से चार व 11 अक्तूबर और एक नवंबर (शुक्रवार) सांतरागाछी से रात 9.05 में खुलेगी और रविवार शाम 4.35 में हापा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में हापा-सांतरागाछी सुविधा स्पेशल (82033) हापा से सात अक्तूबर, 14 अक्तूबर और चार नवंबर (सोमवार) सुबह 10.40 बजे खुलेगी और बुधवार सुबह 5.45 बजे पहुंचेगी. 02834/02833, सांतरागाछी-हापा-सांतरगाछी सुपर फास्ट स्पेशल 18 और 25 अक्तूबर (शुक्रवार) को सांतरगाछी से रात 9.05 में खुलेगी और रविवार हापा शाम 4.35 में पहुंचेगी. वापसी में हापा-सांतरगाछी सुपरफास्ट स्पेशल (02833) हापा से 21 और 28 अक्तूबर (सोमवार) को सुबह 10.40 में खुलेगी और बुधवार सुबह 5.45 में सांतरागाछी पहुंचेगी. इन ट्रेनों में 12 एसी थ्री और चार स्लीपर कोच रहेंगे.
दुर्गा पूजा में सीतामढ़ी जानेवालों को झटका
सियालदह से बुधवार, शुक्रवार और रविवार को खुलने वाली 13123, सियालदह-सीतामढ़ी एक्सप्रेस बरौनी तक ही जायेगी. वापसी में 13124, सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बरौनी से सियालदह के लिए खुलेगी. पूरे से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व मध्य रेलवे के फ्रेट कॉन्वॉय (दानापुर-सोनपुर-समस्तीपुर शाखा) चलाने के लिए यह फैसला लिया गया है. नतीजतन, अगले फैसले तक 13123/13124 सियालदह-सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस बरौनी और सीतामढ़ी के बीच रद्द रहेगी.

