110 करोड़ रुपये की राशि का नहीं मिल रहा कोई हिसाब
गुरुवार सुबह इडी दफ्तर में आने का नोटिस में निर्देश
कोलकाता : रोजवैली चिटफंड मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने कंपनी के निदेशक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है. इडी सूत्रों के मुताबिक बुधवार को इडी की तरफ से शुभ्रा के घर में नोटिस भेज कर उन्हें गुरुवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित इडी दफ्तर में आने को कहा गया है.
इडी सूत्रों के मुताबिक शुभ्रा ने आभूषण खरीदने में हुई खर्च राशि का जो बयोरा दिया है, उसके हिसाब में बड़ी राशि की गड़बड़ी मिली है. हिसाब में 110 करोड़ रुपये का पता नहीं चल पा रहा है. इस बारे में कुछ और महत्वपूर्ण सवाल हैं, जिनका शुभ्रा से पूछताछ कर उनसे जवाब जानने की कोशिश करेगी. अधिकारी बताते हैं कि शुभ्रा से पूछताछ में उक्त राशि कहां है, इसका हिसाब मांगा जायेगा.

