कोलकाता : जादवपुर विश्वविद्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो पर हमले क्षुब्ध भाजपा के महासचिव व प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफा देने की मांग की है.श्री विजयवर्गीय शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा कि पूरे राज्य में अराजकता की स्थिति बनी हुई है. राज्य की शासन व्यवस्था पूरी तरह से विफल हो गयी है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को घंटो जादवपुर में घेर कर रखा गया. उनके साथ मारपीट की गयी. दुर्व्यवहार किया गया और पुलिस और प्रशासन देखती रही.
पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. विश्वविद्यालय प्रशासन मूकदर्शक बना रहा. यह राज्य सरकार की विफलता है. राज्यपाल को खुद राजभवन से निकल कर केंद्रीय मंत्री को बचाने के लिए जादवपुर विश्वविद्यालय जाना पड़ा. वहां राज्यपाल का भी घेराव किया गया. राज्यपाल जादवपुर विश्वविद्यालय पहुंचे, लेकिन पुलिस नदारद थी. इस अराजकता की स्थिति में मुख्यमंत्री को एक मिनट के लिए सत्ता में बने रहने का अधिकार नहीं है.