30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर साहब! सात साल से परेशान हूं, टैक्स जमा नहीं कर पा रहा

टॉक टू मेयर में व्यक्ति ने फोन कर की शिकायत मेयर ने दिया आश्वासन, विभाग को दिये निर्देश कोलकाता : मेयर साहब, मैं पिछले सात साल से परेशान हूं. मैं टैक्स देना चाह रहा हूं, लेकिन टैक्स जमा नहीं दे पा रहा हूं, क्योंकि केएमसी की ओर से मेरा बिल नहीं आ रहा है. 2011-12 […]

टॉक टू मेयर में व्यक्ति ने फोन कर की शिकायत

मेयर ने दिया आश्वासन, विभाग को दिये निर्देश
कोलकाता : मेयर साहब, मैं पिछले सात साल से परेशान हूं. मैं टैक्स देना चाह रहा हूं, लेकिन टैक्स जमा नहीं दे पा रहा हूं, क्योंकि केएमसी की ओर से मेरा बिल नहीं आ रहा है. 2011-12 तक वेवर स्कीम के तहत टैक्स अपडेट जमा किया, लेकिन उसके बाद से मेरा बिल नहीं आ रहा है और टैक्स अपडेट जमा नहीं होने से म्युटेशन भी नहीं करवा पा रहा हूं.
कृपया करके इस मामले को देखिये. बुधवार की शाम चार बजे से कोलकाता नगर निगम में प्रत्येक बुधवार की तरह शुरू टॉक टू मेयर में कोलकाता नगर निगम के फिरहाद हकीम से सीधा फोन कर एक व्यक्ति ने यह शिकायत की. कोलकाता नगर निगम के 15 नंबर वार्ड के 48 नंबर शिमला रोड इलाका निवासी नवकुमार दास ने टॉक टू मेयर में फोन करके कहा कि मेयर साहब निगम के चक्कर काटते काटते थम गया हूं.
कभी यहां जाओ, कभी वहां जाओ, तो लेटर लिख कर दो, ऐसा किया जा रहा है. पिछले सात सालों से टैक्स देने के लिए दौड़ रहा हूं लेकिन बिल नहीं आ रहे है, जिस कारण से अपडेट टैक्स जमा नहीं होने से मेरा म्युटेशन भी नहीं हो पा रहा है. शिकायत सुनते ही कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने तुरंत संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि इस व्यक्ति की समस्या का समाधान करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें