17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में चल रहा लैंड जिहाद : विहिप

कहा : राज्य के 60 विधानसभा केंद्र मुस्लिम प्रभावित हो गये 17 सितंबर से विहिप का हित चिंतक अभियान कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 60 विधानसभा केंद्र पूरी तरह से मुस्लिम प्रभावित हो गये हैं. इन इलाकों में हिंदुओं का जीना मुहाल हो गया है. इन इलाकों में यह लोग लैंड जिहाद व लव जिहाद […]

कहा : राज्य के 60 विधानसभा केंद्र मुस्लिम प्रभावित हो गये

17 सितंबर से विहिप का हित चिंतक अभियान
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के 60 विधानसभा केंद्र पूरी तरह से मुस्लिम प्रभावित हो गये हैं. इन इलाकों में हिंदुओं का जीना मुहाल हो गया है. इन इलाकों में यह लोग लैंड जिहाद व लव जिहाद शुरू कर दिये हैं. इस वजह से यहां पर रह रहे हिंदू खुद को असुरक्षित महसूस करते हुए पलायन कर रहे हैं. राज्य सरकार को जमीनी हकीकत का अंदाजा है, लेकिन वह वोट बैंक की राजनीति के लिए उनका तुष्टीकरण कर रही है.
इसके खिलाफ अगले 17 सितंबर से दिसंबर महीने तक विश्व हिंदू परिषद हित चिंतक अभियान चलायेगी. इसके तहत राज्य के दो लाख हिंदुओं को संगठन से जोड़ा जायेगा. विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शचींद्रनाथ सिन्हा ने यह बातें कहीं. मौके पर परिषद के मीडिया इंचार्ज सौरिष मुखर्जी भी मौजूद थे.
श्री सिन्हा ने कहा कि हित चिंतक अभियान के तहत उत्तर बंगाल में 50 हजार व दक्षिण बंगाल में डेढ़ लाख लोगों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य लेकर संगठन आगे बढ़ रहा है. मौजूदा समय में यह संख्या पश्चिम बंगाल में 40 हजार है. यह अभियान हर तीसरे साल चलाया जाता है. एनआरसी को लेकर चल रहीं चर्चाओं पर अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा कि असम में जो स्थिति है उससे काफी खराब हालत पश्चिम बंगाल की है. यहां पर सत्ता पक्ष की ओर से वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की राजनीति की जा रही है. यहां बड़ी संख्या में घुसपैठ जारी है, राज्य सरकार पूरी तरह से इसको बढ़ावा दे रही है.
2016 में जब तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घुसपैठ को रोकने के लिए बिल लाया तो यहां की सत्ताधारी पार्टी के लोगों ने उसका खुल कर विरोध किया. अगर उस वक्त बिल पास हो जाता और कानून बन जाता तो आज जो समस्या हो रही है नहीं होती. श्री सिन्हा ने आशंका जताते हुए कहा कि आज पश्चिम बंगाल में जो हालात हैं, वह देश के बंटवारे की याद दिला रहे हैं. 1947 में ही यहां द ग्रेट कलकत्ता किलिंग हुआ था. उस वक्त मुसलमानों ने होम लैंड की मांग पर हिंसा को अंजाम दिया था. वही ताकतें फिर सिर उठाने की कोशिश कर रही है. लिहाजा हिंदुओं को सतर्क रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें